पूर्णिया: गुलाबबाग के सोनौली चौक से अगवा 20 वर्षीय खुशबू के परिजन खुशबू की बरामदगी को लेकर सातवें दिन पुलिस उपमहानिरीक्षक से मिले और उसकी सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी.
Advertisement
डीआइजी से मिले अगवा खुशबू के परिजन
पूर्णिया: गुलाबबाग के सोनौली चौक से अगवा 20 वर्षीय खुशबू के परिजन खुशबू की बरामदगी को लेकर सातवें दिन पुलिस उपमहानिरीक्षक से मिले और उसकी सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी. दरअसल 20 वर्षीय बीकॉम की छात्र खुशबू के अपहरण का मामला दर्ज होने के बाद सातवें दिन उसके परिजनों के सब्र का बांध शनिवार को […]
दरअसल 20 वर्षीय बीकॉम की छात्र खुशबू के अपहरण का मामला दर्ज होने के बाद सातवें दिन उसके परिजनों के सब्र का बांध शनिवार को टूट गया. पोती के कुशल वापसी के लिए चिंतित दादा बाबूलाल डुंगरवाल परिजनों के साथ खुल कर सामने आये. पुलिस उपमहानिरीक्षक से मिल कर पोती की बरामदगी की गुहार लगायी. आरोपी राहुल गिडीया व उसके परिजनों की गिरफ्तारी में विलंब होने का आरोप लगाते हुए खुशबू के साथ किसी अनहोनी की आशंका भी जतायी.
मालूम हो कि विगत सात दिनों से खुशबू की सकुशल बरामदगी को लेकर प्रशासनिक कार्रवाई पर नजर टिकाये डुंगरवाल परिवार का सब्र का बांध टूट गया और वह प्रशासन और मीडिया के समक्ष सातवें दिन खुल कर आये. इस दौरान खुशबू की दादी झनकार देवी डुंगरवाल, पिता राजेश डुंगरवाल, मां ममता डुंगरवाल, चाचा राकेश, रूपेश के साथ गुलाबबाग के दर्जनों महिला व पुरुष मौजूद थे.
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग : पुलिस उपमहानिरीक्षक से मिल कर लौटे खुशबू के दादा, दादी, चाचा, चाची, मां एवं पिता ने बताया कि राहुल गिडीया खुशबू का अपहरणकर्ता लगातार अपने परिजनों, दोस्तों के संपर्क में है. पुलिस कॉल डिटेल निकाल कर देख चुकी है. राहुल अपनी मां से खुशबू के नंबर से बात कर रहा है, लेकिन खुशबू से न तो बात करा रहा है, न उसे वापस ला रहा है और न ही आरोपियों की गिरफ्तारी हो रही है. फलस्वरूप डीआइजी से मिल कर आरोपियों की गिरफ्तारी और खुशबू की सकुशल बरामदगी की मांग करने आये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement