पूर्णिया. सास, ससुर व देवर से परेशान हालिया खातून अपने पति मो असलम के साथ दिल्ली जाने के लिए राजी हो गयी. शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक की ओर से संचालित परिवार परामर्श केंद्र में पत्नी के बीच उसके सास, ससुर व देवर के बीच लगातार हो रहे विवाद को सुलझा लिया गया और उसके पति के साथ दिल्ली जाने की सलाह पर सहमति हुई.
मामला कसबा थाना क्षेत्र के सङौली गांव का था. वादी हालिया खातून की शादी मो असलम से तीन वर्ष पूर्व हुई थी, जिससे एक पुत्र भी उत्पन्न हुआ. मो असलम का अपनी पत्नी से प्यार करना उसके माता-पिता एवं भाई को बरदाश्त नहीं हुआ. इस संबंध में पत्नी ने कहा कि उसका पति स्थानीय क्षेत्र में मजदूरी कर रहा था. उसके सास, ससुर व देवर ने अधिक रुपये कमाने का प्रलोभन देकर दिल्ली भेज दिया. पति के दिल्ली जाते ही ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे. यहां तक कि खाना पर भी आफत कर दिया. परेशान होकर पत्नी अपने बच्चे के साथ मायका चली गयी. पुन: ससुराल वालों ने उसे वापस बुला लिया, लेकिन फिर प्रताड़ना का सिलसिला शुरू हो गया. थक हार कर वह अपने मायके चली आयी.
इस बीच ससुराल वालों की ओर से उसके पति की दूसरी शादी करा देने की धमकी मिलने लगी. उसने मामले का आवेदन एसपी के जनता दरबार में दिया और अपने पति को फोन पर स्थिति से अवगत कराया. शुक्रवार को परिवार परामर्श केंद्र में मो असलम ने उपस्थित होकर अपनी पत्नी से बेहद प्यार करने की जानकारी दी और दिल्ली ले जाकर उसे अपने साथ रखने के लिए राजी हो गया. इस मामले को सुलझाने में केंद्र की संयोजिका मेनका रानी के अलावा सदस्य स्वाति वैश्यंत्री, दिलीप कुमार दीपक, कृष्ण कुमार सिंह, रवींद्र कुमार साह एवं कार्यालय सहायक नारायण कुमार गुप्ता शामिल थे.