Advertisement
ग्रामीण जलापूर्ति योजना: धूमिल हो गया स्वच्छ पेयजल का सपना
पूर्णिया: ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत जिले के कई प्रखंडों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मिनी पाइप लाइन का शिलान्यास लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री की ओर से किया गया था. शिलान्यास के साथ ही उद्घाटन की तिथि भी निर्धारित की गयी थी. विडम्बना यह है कि उद्घाटन के कुछ दिन शेष रह […]
पूर्णिया: ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत जिले के कई प्रखंडों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मिनी पाइप लाइन का शिलान्यास लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री की ओर से किया गया था. शिलान्यास के साथ ही उद्घाटन की तिथि भी निर्धारित की गयी थी. विडम्बना यह है कि उद्घाटन के कुछ दिन शेष रह गये हैं, लेकिन धरातल पर योजना का नामोनिशान तक नहीं है. लोगों को तो अब यह भी लगने लगा है कि स्वच्छ पेयजल का सपना कहीं सपना ही बन कर नहीं रह जाये.
प्रखंडों में हुआ था शिलान्यास : जिले के 14 प्रखंडों की 24 पंचायतों में स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मिनी पाइप लाइन जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया गया था. कुल करीब 25 करोड़ 07 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन इस योजना का धरातल पर कहीं नामो निशान नहीं दिख रहा है. उद्घाटन के दिन भी करीब आने लगा है. लिहाजा लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं.
पीएचइडी मंत्री ने किया था उद्घाटन : तत्कालीन लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह ने जिले में ग्रामीण जलापूर्ति योजना के लिए कुल 24 पंचायतों में 2506. 992 लाख की लागत की योजनाओं का शिलान्यास स्थानीय कला भवन के मुक्ता काश भवन से 7 दिसंबर को किया था. इस मौके पर राज्य सरकार के कुल तीन मंत्री मौजूद थे. लगे हाथ उद्घाटन की तिथि की भी घोषणा उन्होंने कर दी थी.
बायसी अनुमंडल के लोग निराश : जिले के बायसी प्रखंड का पानी सर्वाधिक लौहयुक्त माना जाता है. यहां के चंद्रगामा एवं चोपड़ा पंचायत में भी इस योजना का शिलान्यास किया गया था. इन दोनो ही पंचायतों में कहां इस योजना का काम चल रहा है. खुद वहां के मुखिया को भी पता नहीं है. मुखिया जावेद इकवाल ने बताया कि अभी तक योजना का काम नहीं हुआ है. जबकि चंद्रगामा मुखिया कासिम को योजना के विषय में जानकारी होने से इनकार किया. योजना के धरातल पर नहीं आने से बायसी के लोगों में मायूसी देखने को मिल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement