27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी मामले का उद्भेदन, चार गिरफ्तार

पूर्णिया: एक पैथोलॉजी के डॉक्टर से 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले का पुलिस ने पूर्णरूपेण उद्भेदन करने का दावा किया है. इस कांड में संलिप्त चार लड़कों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार लड़कों में रजनी चौक का सागर दास, होप अस्पताल के निकट का आशीष कुमार, रामबाग प्रोफेसर कॉलोनी का अभिषेक […]

पूर्णिया: एक पैथोलॉजी के डॉक्टर से 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले का पुलिस ने पूर्णरूपेण उद्भेदन करने का दावा किया है. इस कांड में संलिप्त चार लड़कों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार लड़कों में रजनी चौक का सागर दास, होप अस्पताल के निकट का आशीष कुमार, रामबाग प्रोफेसर कॉलोनी का अभिषेक कुमार एवं उफरैल का मधुकर नंदी शामिल है. मामले का परदाफाश करते हुए सदर डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि उक्त चोरों के अलावा एक सिम कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर प्रवीण कुमार चौधरी को फर्जी सिम निर्गत करने में दोषी पाया गया है.
डीएसपी ने बताया कि सागर दास अपने भाई के मोबाइल में फर्जी सिम डाल कर दो लोगों से रंगदारी की मांग की. छह अप्रैल को मलिया बाड़ी के प्रोफेसर सतीश कुमार साह से रंगदारी मांगी गयी. आठ अप्रैल को लाइन बाजार स्थित दिवाकर पैथोलॉजी के डा गया प्रसाद दिवाकर से 50 लाख रुपये मांगे. इस मामले को एसपी अजीत कुमार सत्यार्थी ने गंभीरता से लिया और एक टीम गश्ती कर अनुसंधान शुरू किया गया. अनुसंधान में पाया गया कि 20 मार्च को फर्जी तरीके से एक कंपनी का चार सिम निर्गत कराया गया. गिरफ्तार किये गये चारों अभियुक्तों की दोस्ती क्रिकेट खेलने के दौरान हुई. सागर दास मलिया बाड़ी में प्रोफेसर सतीश कुमार साह के यहां ट्यूशन पढ़ता था. उसके बाद डा गया प्रसाद दिवाकर के पैथोलॉजी में कंपाउंडर का काम करता था. उसका मित्र आशीष लाइन बाजार के एक अन्य पैथोलॉजी में था.

उन्होंने बताया कि आशीष ने अभिषेक एवं सागर के सहयोग से फोन पर रंगदारी की मांग की थी. डॉक्टर एवं प्रोफेसर के बारे में सागर को पूरी जानकारी थी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लड़कों का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. सनद रहे कि लाइन बाजार स्थित दिवाकर पैथोलॉजी के संचालक डा गया प्रसाद दिवाकर से अपराधियों ने 50 लाख की रंगदारी मांगी थी. पैसे नहीं देने पर उसकी हत्या करने की धमकी दी गयी थी. डॉक्टर के लिखित शिकायत पर सोमवार को सहायक खजांची थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इस मामले के उद्भेदन में सहायक खजांची थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज, सदर थानाध्यक्ष उदय कुमार, एसआई मो गुलाम, आदित्य कुमार एवं सिपाही सरोज कुमार शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें