जो सामाजिक विज्ञान विषय के थे. नियोजन पत्र लेने पहुंचे शिक्षक अभ्यर्थी जयशंकर कुमार, ब्रजनंदन कुमार आदि ने बताया कि उनलोगों का मेधा क्रमांक ऊपर था. जिसके हिसाब से विद्यालय का आवंटन नहीं किया गया. जयशंकर कुमार ने बताया कि सामाजिक विज्ञान में उनका मेधा क्रमांक सबसे ऊपर था. सहमति पत्र में उन्होंने विद्यालय चयन में जिला स्कूल और बीबीएम का नाम दिया था. लेकिन नियोजन पत्र में उन्हें पूर्णिया सीटी दे दिया गया. इसी तरह सामाजिक विज्ञान के ही ब्रजनंदन कुमार ने बताया कि उनके द्वारा भी सहमति पत्र में जिला स्कूल का नाम दिया गया था. जहां दो सीट था. लेकिन उन्हें गुलाबबाग दे दिया गया. अंग्रेजी विषय की निवेदिता कुमारी ने बताया कि उनका च्वाइस बीबीएम था. लेकिन उन्हें उत्क्रमित उवि मरंगा दिया गया. इधर रंधीर कुमार और धर्मवीर कुमार ने बताया कि सामाजिक विज्ञान में सीट रिक्त रहने के बावजूद उनलोगों से सहमति नहीं ली गयी.
Advertisement
ननि के नियोजन पत्र में स्कूल चयन में गड़बड़ी पर हंगामा
पूर्णिया. नगर निगम में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच नियोजन पत्र वितरण के दौरान अभ्यर्थियों ने विद्यालय चयन में गड़बड़ी पर हंगामा किया. नगर आयुक्त के कार्यालय कक्ष में डटे अभ्यर्थियों का कहना था कि विद्यालय चयन में पूरी तरह से गड़बड़ी हुई है. उन लोगों ने नियोजन पत्र लेने से इनकार […]
पूर्णिया. नगर निगम में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच नियोजन पत्र वितरण के दौरान अभ्यर्थियों ने विद्यालय चयन में गड़बड़ी पर हंगामा किया. नगर आयुक्त के कार्यालय कक्ष में डटे अभ्यर्थियों का कहना था कि विद्यालय चयन में पूरी तरह से गड़बड़ी हुई है. उन लोगों ने नियोजन पत्र लेने से इनकार कर दिया. बाद में अभ्यर्थियों के कड़े तेवर को देखते हुए कार्यालय कक्षमें मौजूद नगर निगम की मेयर कनीज रजा ने इसमें हस्तक्षेप करते हुए नगर आयुक्त को इसके निराकरण का निर्देश दिया.
अभ्यर्थियों का कहना था कि सहमति पत्र में उनके द्वारा दिये गये विद्यालय के च्वाइस को हटा कर नियोजन पत्र में दूसरे-दूसरे विद्यालय का नाम दे दिया गया. उनका मेधा सूची में क्रमांक सबसे ऊपर था इसके बावजूद उनके पसंद का विद्यालय नहीं दिया गया. विद्यालय चयन में गड़बड़ी की शिकायत ज्यादातर माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों की थी.
जिला स्कूल में रिक्त सीट को जम्मूकश्मीर से पास एससी अभ्यर्थी के लिए सुरक्षित रखा गया था. लेकिन बाद में मेयर के निर्णय के आलोक में अभ्यर्थियों की समस्या का निराकरण कर उसे नियोजन पत्र दे दिया गया .
सुरेश चौधरी, नगर आयुक्त, पूर्णिया नगर निगम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement