भागलपुर/पूर्णिया. बरारी थाना में पूर्णिया के खंजाचीहाट निवासी तपन कुमार की खड़ी ट्रक पिछले चार वर्षो में खटारा हो गयी. इस ट्रक से चार लाख रुपये के मोटर पार्ट्स गायब हो गये. पिछले चार वर्षो से ट्रक कब्जा की अदालती प्रक्रिया चलने से ट्रक बरारी थाना में खड़ी थी. हाइकोर्ट से कब्जा लेने के आदेश के बाद बरारी थाना में पहुंचे तपन को खटारा ट्रक मिला.
इसके बाद तपन कुमार ने सीजेएम कोर्ट में बरारी थाना के तत्कालीन व वर्तमान प्रभारी के अलावा टाटा मोटर्स फाइनेंस लिमिटेड व आइडियल डीलर प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ नालसी वाद किया. सीजेएम कोर्ट ने बरारी थाना से रिपोर्ट देने का निर्देश दिया.
यह है मामला : तपन कुमार ने टाटा मोटर्स फाइनेंस से फाइनेंस करवा कर आइडियल डीलर प्राइवेट लिमिटेड, मुजफ्फरपुर से ट्रक खरीदा. किसी मामले को लेकर टाटा मोटर्स फाइनेंस से तपन का मतांतर हो गया. 5 मार्च 2011 को जबरन ट्रक को बरारी थाना अंतर्गत गंगा ब्रिज के पास लगवा दिया गया. इसके बाद तपन ने सीजीएम कोर्ट में ट्रक छोड़ने का वाद किया, लेकिन लेकिन कोर्ट ने आपराधिक मामला से संबंधित नहीं होने पर सुनवाई से इनकार कर दिया. इसके बाद तपन ने हाइकोर्ट में क्रिमिनल रिविजन का वाद 26/2014 दायर किया. वहां हाइकोर्ट ने 23 फरवरी 2015 को ट्रक छोड़ने का आदेश दिया. हाइकोर्ट आदेश के बाद तपन ट्रक लेने के लिए बरारी थाना पहुंचा.
खटारा ट्रक को देख तपन हो गया चकित : बरारी थाना में तपन ने वर्ष 2011 में जब्त हुए ट्रक को देखा तो वह चकित हो गया. उस ट्रक के चार लाख रुपये के पार्ट्स गायब थे. इसकी पूछताछ जब तपन ने बरारी थाना प्रभारी से की तो, उन्होंने कोई माकूल जवाब नहीं दिया.