इसलिए स्वास्थ्य सेवा से डीएम मुक्त कर देने से स्वास्थ्य सेवा बेहतर हो जायेगी. इस बात का अहसास सरकार को भी हो गया है कि स्वास्थ्य सेवा से डीएम को हटाना है. सरकार विकल्प तलाश रही है. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि डीएम को हिम्मत है, तो सिविल सजर्न को छू कर देख लें. पूर्णिया के सिविल सजर्न ने बिल्ली के गले में घंटी बांधने का काम किया है.
Advertisement
न्याय नहीं, तो राज्यव्यापी हड़ताल
पूर्णिया: डीएम सीएस प्रकरण में यदि दो सप्ताह के भीतर सिविल सजर्न को न्याय नहीं मिला, तो भासा के डॉक्टर राज्यव्यापी हड़ताल पर जायेंगे. उक्त बातें बिहार राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने स्थानीय आइएमए हॉल में भासा की प्रमंडलीय बैठक में कही. हालांकि उन्होंने आयुक्त की जांच पर पूरा भरोसा […]
पूर्णिया: डीएम सीएस प्रकरण में यदि दो सप्ताह के भीतर सिविल सजर्न को न्याय नहीं मिला, तो भासा के डॉक्टर राज्यव्यापी हड़ताल पर जायेंगे. उक्त बातें बिहार राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने स्थानीय आइएमए हॉल में भासा की प्रमंडलीय बैठक में कही. हालांकि उन्होंने आयुक्त की जांच पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा कि भासा को न्याय अवश्य मिलेगा. डॉ सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में जहां भी भ्रष्टाचार है, उसकी जननी प्रशासन है.
उन्होंने कहा कि डॉक्टरों व अस्पतालों की जांच किसी अन्य अधिकारी से करायी जाती है. डॉक्टरों के तकनीकी पक्ष से अनजान व्यक्ति कैसे जांच कर सकता है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर संविधान के नौकर हैं. किसी ब्यूरोक्रेट के नौक र नहीं हैं, जो उसके इशारे पर नाचे. इस बैठक में भासा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह के साथ डॉ रणजीत कुमार, डॉ राम रेखा, पूर्णिया के सिविल सजर्न डॉ एस एन झा, अजय कुमार सिंह, प्रमंडल के चारों जिले के सिविल सजर्न मौजूद थे. बैठक में बड़ी संख्या में डॉक्टर एवं संविदा डॉक्टर तथा डेंटिस्ट मौजूद थे.
जिला स्वास्थ्य समिति से डीएम की होगी छुट्टी : डॉ राम रेखा
अब स्वास्थ्य सेवाओं में डीएम का हस्तक्षेप नहीं होगा. इसके संकेत भासा के साथ स्वास्थ्य सचिव से वार्ता के क्रम में मिल गये थे. स्वास्थ्य सेवाओं से डीएम मुक्त करने की मांग पर स्वास्थ्य विभाग विचार कर रहा है. उक्त बातें भासा के सदस्य डॉ राम रेखा ने कही. उन्होंने कहा कि भासा के ही पहल पर संविदा के डॉक्टरों का नियमित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement