23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

195 टीइटी प्रमाण पत्र संदिग्ध

पूर्णिया: जिले के प्रखंड और पंचायतों में प्राथमिक शिक्षक नियोजन को लेकर जमा आवेदन में काफी संख्या में टीइटी के प्रमाण पत्र संदेहास्पद पाये जा रहे हैं. यह खुलासा नियोजन इकाई द्वारा डीपीओ स्थापना को अनुमोदन के लिए उपलब्ध करायी गयी मेधा सूची की जांच के क्रम में हो रहा है. इसमें अधिकांश प्रखंड और […]

पूर्णिया: जिले के प्रखंड और पंचायतों में प्राथमिक शिक्षक नियोजन को लेकर जमा आवेदन में काफी संख्या में टीइटी के प्रमाण पत्र संदेहास्पद पाये जा रहे हैं. यह खुलासा नियोजन इकाई द्वारा डीपीओ स्थापना को अनुमोदन के लिए उपलब्ध करायी गयी मेधा सूची की जांच के क्रम में हो रहा है. इसमें अधिकांश प्रखंड और पंचायत नियोजन इकाई को अभ्यर्थियों द्वारा उपलब्ध कराये गये टीइटी के प्रमाण पत्र संदेहास्पद हैं.
बनमनखी प्रखंड नियोजन इकाई द्वारा प्रारंभिक शिक्षक नियोजन को लेकर अनुमोदन के लिए जमा मेधा सूची में 195 अभ्यर्थियों का टीइटी का प्रमाण पत्र संदेहास्पद पाया गया है. यही हाल अन्य प्रखंडों का भी है, जहां बड़ी संख्या में टीइटी का प्रमाण पत्र संदेहास्पद पाया जा रहा है. डीपीओ स्थापना मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि प्रखंड नियोजन इकाई से अनुमोदन के लिए प्राप्त मेधा सूची के जांच का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. सिर्फ बैसा प्रखंड की जांच बांकी है. पंचायतों में अब तक 106 नियोजन इकाई की जांच का काम पूरा किया गया है. बांकी पंचायतों की जांच का काम चल रहा है.
बनमनखी का प्रमाण पत्र
डीपीओ ने बताया कि जांच के क्रम में बनमनखी प्रखंड नियोजन इकाई के 195 टीइटी का रिजल्ट संदेहास्पद पाया गया है. इसमें बेसिक ग्रेड में 189, स्नातक ग्रेड हिंदी में 4 और अंग्रेजी में 2 के प्रमाण पत्र संदेहास्पद हैं. अधिकांश अभ्यर्थियों के टीइटी क्रमांक जहां राज्य द्वारा जारी टीइटी पास अभ्यर्थियों की सूची से मेल नहीं खा रहा है. मेधा सूची में शामिल कुछ अभ्यर्थियों के पिता का नाम भी मूल सूची से अलग है, जो संदेहास्पद है. कुछ जगहों पर मेधा सूची में शामिल पांच नाम में चार के टीइटी क्रमांक गलत पाये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रखंड और पंचायत नियोजन इकाई द्वारा उपलब्ध करायी गयी मेधा सूची में टीइटी क्रमांक की बारीकी से जांच करवायी जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना नहीं रहे. उधर श्रीनगर, पूर्णिया पूर्व, धमदाहा आदि प्रखंडों में भी बड़ी संख्या में गड़बड़ी पायी गयी है.
जांच कार्य में परेशानी
पूर्णिया. मेधा सूची की जांच के क्रम में काफी संख्या में टीइटी का प्रमाण पत्र संदेहास्पद जाये जाने के कारण जांच कर्मियों को परेशानी भी हो रही है. जांच कर्मी पूरी बारीकी और सावधानी से जांच के बाद उसकी बीच-बीच में क्रॉस जांच भी करते हैं, ताकि कोई सही अभ्यर्थी भी गलत के घेरे में न आ जाये और न ही गलत सही बन पाये. इसकी जांच तीन स्तर पर हो रही है, ताकि कहीं भी गड़बड़ी की गुंजाइश न बचे.
कहते हैं डीइओ
डीइओ मो हारून ने बताया कि मेधा सूची में जांच के दौरान 45-50 प्रतिशत तक टीइटी के क्रमांक में गड़बड़ी की बात सामने आ रही है. इस संबंध में सभी नियोजन इकाई को पहले ही निर्देशित किया जा चुका है कि वे अपने स्तर से भी अभ्यर्थियों के रिकॉर्ड की पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही नियोजन पत्र निर्गत करें. बाद में इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी पाये जाने पर सारी जवाबदेही नियोजन इकाई की होगी. इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा के निदेशक द्वारा भी निर्देश दिया गया है कि नियोजन इकाई अंतिम मेधा सूची को एनआइसी पर अपलोड करने के बाद ही नियोजन पत्र निर्गत करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें