जिप अध्यक्ष ने इमरजेंसी में उपलब्ध दवा की जांच की तो वहां करीब तीस प्रकार की दवाई, स्लाइन एवं उपचार के अन्य साधन उपलब्ध थे. इसमें डेक्सोना, मेट्रोक्लोफिल, एभिल, जेन्टामेसिन, डेरीफाइलीन, डिलोना, लेसिक्स, के. नट, सोफरामेसिन, डायसीपाम, जाइलोकेन लिक्विड, जेल, हाइड्रोकोलेसल, सेफाटेक्सीन, जाइलोकेन जेली, स्लाइन में डीएनएस, हेमेक्सील, एन एस, डी 5 प्रतिशत, तथा मेनोटोल, सेवलोन, पेडाडीन, वेन्डेज, सीरींच 2, 5 एवं 10 एम एल, मेट्रोन, साइफ्रोन, ए भी एस, टेट, लोक, प्लास्टर ऑफ पेरिस वसोटीक्स, ओ आर एस, डी एन एस, स्लाइन सेट एवं विष एवं जहर निवारक दवा शामिल है. डा प्रकाश ने बताया कि करीब एक घंटा में इमरजेंसी में करीब 38 मरीज आये. जिप अध्यक्ष सुनीता देवी के साथ उनके पति पूर्व विधायक शंकर सिंह सहित कई लोग शामिल थे.
Advertisement
अंधेरे में अस्पताल, बंद था जेनरेटर
पूर्णिया: जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी उर्फ प्रतिमा कुमारी ने मंगलवार की रात सदर अस्पताल पूर्णिया व पीएचसी केनगर का औचक निरीक्षण किया. जिप अध्यक्ष रात करीब एक बजे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केनगर पहुंची और अस्पताल में मौजूद प्रसव के लिए आयी मरीज के परिजन मो मोजीब, बनियापट्टी से आयी शांति देवी एवं काझा […]
पूर्णिया: जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी उर्फ प्रतिमा कुमारी ने मंगलवार की रात सदर अस्पताल पूर्णिया व पीएचसी केनगर का औचक निरीक्षण किया. जिप अध्यक्ष रात करीब एक बजे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केनगर पहुंची और अस्पताल में मौजूद प्रसव के लिए आयी मरीज के परिजन मो मोजीब, बनियापट्टी से आयी शांति देवी एवं काझा कोठी से आयी लक्ष्मी देवी से अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधा की जानकारी ली. जिस समय जिप अध्यक्ष अस्पताल पहुंची अस्पताल में अंधेरा था. बिजली गुल थी और जेनरेटर नहीं चल रहा था.
थोड़ी देर बाद जेनरेटर चालू हुआ. बहुत से मरीज अस्पताल में पर्याप्त बेड नहीं रहने के कारण अस्पताल के फर्श पर लेटे थे. मौके पर उपस्थित चिकित्सक डा ए के सिंह एवं एएनएम नीतु कुमारी तथा सुमन भारती ने बताया कि करीब छह महीना पहले ही सिविल सजर्न से बेड की मांग की गयी है. इसके बाद करीब दो बजे रात में जिप अध्यक्ष सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंची. वहां डा प्रकाश मिश्र, डा योगेंद्र प्रसाद, चिकित्सा सहायक जितेंद्र सिंह एवं दिनेश ड्यूटी पर तैनात थे. जिप अध्यक्ष ने मौजूद डॉक्टरों से इमरजेंसी में उपलब्ध दवा व मरीजों को मिलने वाली सुविधा की जानकारी ली तथा दर्द से कराह रहे बनमनखी के मरीज मो असद एवं कई मरीजों का हाल-चाल पूछा. मो असद ने बताया कि घंटों से वह दर्द से कराह रहा है, लेकिन उन्हें दर्द निवारक सुई या दवा नहीं दी गयी है.
लालगंज से आयी आशा ने बताया कि वह कुछ दवा बाजार से खरीद कर लायी है, जिसमें डायनापार दवा भी शामिल है. जिप अध्यक्ष जब 2.28 बजे पैथोलॉजी एवं ब्लड बैंक पहुंची तो वहां ताला लगा था कर्मी गायब थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement