पूर्णिया: सोमवार को पूर्णिया जिला निषाद महासंघ की बैठक हुई. पूर्णिया के वरिष्ठ साहित्यकार एवं राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित शिक्षक छोटे लाल बहरदार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पूर्णिया प्रमंडल के विभिन्न गांवों से लगभग दो सौ प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में आगामी 12 अप्रैल को पटना में आयोजित निषाद महाकुंभ महारैली आयोजन को सफल बनाने की रणनीति पर विचार किया गया.
निषाद महासंघ के पूर्णिया जिला अध्यक्ष लाल बाबु सहनी ने बताया कि पिछले कुछ सालों से निषाद समाज में अपने हक और अधिकार के लिए जो जागरूकता आयी है, अब उसे किसी भी ताकत से रोका नहीं जा सकता. निषादों के बच्चे जाग चुके हैं और उन्हें अपना हक किस प्रकार लेना है, उन्हें अच्छी तरह मालूम है.
संघ के सचिव सहदेव प्रसाद मंडल ने बताया कि जो समाज भगवान राम का बेड़ा पार लगा सकता है, अगर वह समाज अपना बेड़ा पार लगाने पर उतर आये तो उसे कौन रोक सकता है. उन्होंने वर्तमान सरकार को चेतावनी दी कि निषाद समाज की ताकत को कम कर न आंके. इस बैठक का समापन पूर्व विधायक बाल किशोर मंडल के संबोधन से हुआ. बैठक में जैनेंद्र कुमार, प्रदीप महलदार, देवदत्त सिंह निषाद, सिया राम मंडल, शिव शंकर सहनी, राम प्र सिंह, राम चंद्र सिंह, विलास मंडल, बबलू कुमार सिंह आदि ने भी अपने विचार रखे और 12 अप्रैल की महारैली को सफल बनाने का आह्वान किया. बैठक में उपाध्यक्ष कमख्या महलदार, उपेंद्र मंडल, तारानंद कुमार, प्रमोद सहनी सहित कई लोग मौजूद थे.