22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट का कारण बना एक ही सिंडिकेट का वर्चस्व

पूर्णिया: जिले की शराब दुकानों की बंदोबस्ती को लेकर सोमवार को समाहरणालय स्थित उत्पाद विभाग के काउंटर पर आवेदन शुल्क जमा कराने के दौरान 22 लाख रुपये लूट लिये जाने की घटना घटी. इस घटना को लेकर शहर में चर्चा का बाजार गरम है. पुलिस भी इस बात का पता लगा रही है कि परदे […]

पूर्णिया: जिले की शराब दुकानों की बंदोबस्ती को लेकर सोमवार को समाहरणालय स्थित उत्पाद विभाग के काउंटर पर आवेदन शुल्क जमा कराने के दौरान 22 लाख रुपये लूट लिये जाने की घटना घटी. इस घटना को लेकर शहर में चर्चा का बाजार गरम है. पुलिस भी इस बात का पता लगा रही है कि परदे के पीछे क्या माजरा है.

दरअसल एक ही सिंडिकेट के अधीन शराब बंदोबस्ती का कारोबार यहां वर्षो से चल रहा है. अगर शराब कारोबारियों की मानें, तो इस घटना के पीछे एक ही सिंडिकेट का वर्चस्व कायम रहना ही कारण है. कहा जा रहा है कि इस सिंडिकेट में दूसरे पक्ष का घुसपैठ नागवार लग रहा था. शराब कारोबारी चमन सिंह का भी ऐसा ही कहना है.

चमन सिंह ने कहा कि पिछले सात वर्षो से जिले के शराब बंदोबस्ती एक ही सिंडिकेट के अधीन चलाये जा रहे हैं. उन्होंने इस सिंडिकेट का मुखिया प्रताप सिंह को बताते हुए कहा कि वे रुपये एवं राजनीतिक प्रभाव के बल पर उत्पाद विभाग व पुलिस प्रशासन में अपना दबदबा बनाये हुए है. यही कारण है कि दिन दहाड़े समाहरणालय परिसर में उनके 22 लाख रुपये लूटे जाने के बावजूद उनकी बातों को नजरअंदाज कर दिया गया.

दूसरी ओर शराब कारोबारी प्रताप सिंह ने चमन सिंह के आरोप को बेबुनियाद एवं मनगढ़ंत बताया है. उन्होंने कहा कि चमन सिंह ने भी उनके भाई पंकज सिंह से टैक्सी स्टैंड के निकट 4 लाख 20 हजार रुपये उस समय छीन लिये जब वह शराब बंदोबस्ती के लिए आवेदन शुल्क जमा कराने उत्पाद कार्यालय जा रहा था. इधर केहाट एसएचओ अशोक कुमार मेहता ने बताया कि 22 लाख लूट की घटना के सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है. उत्पाद अधीक्षक मो असलम ने बताया कि 14 मार्च को शराब बंदोबस्ती के लिए लॉटरी निकाली जायेगी. जिले के 135 शराब दुकानों की बंदोबस्ती के लिए सोमवार को आवेदन जमा करने का अंतिम दिन था. सभी दुकानों के बंदोबस्ती के लिए 53 समूह बनाये गये हैं. आवेदन से तीन करोड़ रुपये से अधिक राजस्व प्राप्त होने का अंदाजा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें