जलालगढ़: ‘रक्त के लिए ना हो कोई निराश, हमारा रहेगा सर्वदा यही प्रयास ’. जलालगढ़ मारवाड़ी युवा मंच के पांचवीं वर्षगांठ और जिला स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को कल्याण धर्मशाला में महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
शिविर में पुरुष के साथ-साथ महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर रक्तदान किया. महारक्तदान शिविर का विधिवत उद्घाटन पूर्णिया सांसद प्रतिनिधि शंकर कुशवाहा, मायुमं के प्रांतीय अध्यक्ष सुभाष चंद्र वर्मा, प्रांतीय महामंत्री सुभाष अग्रवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष रूपेश कुमार डुंगरवाल, थानाध्यक्ष अकमल हुसैन, समाजसेवी श्वाती वैश्यंत्री, मंच के स्थानीय शाखा अध्यक्ष मनीष चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष श्री वर्मा ने जोशीले अंदाज में जलालगढ़ शाखा की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर को इस शाखा की ओर से एक पर्व के रूप में मनाता है. इसमें किसी जाति या वर्ग विशेष का सिर्फ योगदान नहीं है, इसमें सभी का सहयोग होता है. श्री वर्मा ने कहा रक्तदान करने से शारीरिक विकास होता है. उन्होंने जलालगढ़ मंच के बारे में बताया कि यह काफी सराहनीय बात है कि मंच के राष्ट्रीय अधिवेशन में इसके कार्यो की प्रशंसा की जाती है.
मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री डुंगरवाल ने कहा कि यह बात बड़ी है कि किसी कार्यक्रम में प्रथम आना, परंतु यह सबसे बड़ी बात है कि प्रथम स्थान को प्रतिवर्ष बनाये रखना. मौके पर थानाध्यक्ष श्री हुसैन ने कहा कि रक्तदान एक महादान है यह धरती पर ईश्वरीय कार्य है. मंचासीन सांसद प्रतिनिधि श्री कुशवाहा, श्रीमती वैश्यंत्री, प्रांतीय महामंत्री श्री अग्रवाल, शाखा अध्यक्ष श्री चौधरी ने मौके पर अपना विषय रखा.
मायुमं द्वारा सामाजिक क्षेत्र और प्रशासनिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मान पत्र दिया गया. जिसमें जलालगढ़ के वयोवृद्ध समाजसेवी रामचरण मांडीवाल, थानाध्यक्ष अकमल हुसैन, स्थानीय पत्रकार एवं नेत्रदान करनेवाले ग्यारह व्यक्तियों को सम्मान पत्र दिया. शिविर में लक्ष्मण गांधी आकर्षक बना रहा. पूज्य बापू गांधी जी के वेश धारण कर शिविर स्थल पर घूम-घूम कर रक्तदान किया तथा राष्ट्रीय ध्वज को लहराता रहा. रक्तदान शिविर के पूर्व बच्चों की ओर से देश रंगीला-रंगीला, फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी गीत पर नृत्य प्रस्तुति ने समां बांध दिया. समाचार लिखे जाने तक 103 लोगों ने रक्तदान कर लिया था, जिसमें पंद्रह महिलाएं शामिल हैं. मंच के कार्यक्रम प्रमुख विवेक अग्रवाल ने बताया कि 251 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है. मंच संचालन अंकित अग्रवाल ने किया तथा अध्यक्षीय भाषण श्रवण मोदी ने प्रस्तुत किया. इस शिविर को सफल बनाने में सचिव संदीप अग्रवाल, आनंद मोदी, अमित चौधरी, पंकज चौधरी, ऋषि, किशन, अक्षय, शंभु, चंदन, आशीष, सुमित, मनीष, नीरज, विवेक, शंकर सहित संरक्षक सदस्यों की योगदान सराहनीय रहा.