36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खीरू चौक मोबाइल दुकान में चोरी का आरोपी धराया

किशनगंज: पड़ोसी जिले पूर्णिया में गत मंगलवार रात्रि खीरू चौक स्थित आपान डॉट कॉम नामक मोबाइल दुकान से 2.5 लाख से अधिक रुपये मूल्य के मोबाइल चोरी कांड का उद्भेदन पूर्णिया पुलिस ने कर ली है. गत गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर पहुंची पूर्णिया पुलिस ने स्थानीय डे मार्केट से चोरी गये मोबाइलों […]

किशनगंज: पड़ोसी जिले पूर्णिया में गत मंगलवार रात्रि खीरू चौक स्थित आपान डॉट कॉम नामक मोबाइल दुकान से 2.5 लाख से अधिक रुपये मूल्य के मोबाइल चोरी कांड का उद्भेदन पूर्णिया पुलिस ने कर ली है. गत गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर पहुंची पूर्णिया पुलिस ने स्थानीय डे मार्केट से चोरी गये मोबाइलों के साथ पूर्णिया निवासी राजू को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी.

पूर्णिया पुलिस ने अपने ऑपरेशन को इतने गुपचुप तरीके से अंजाम दिया कि स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को मिलने के बाद उसने गुरुवार को स्थानीय डे मार्केट सब्जी मंडी स्थित रेशमी मोबाइल के कर्मी छोटू को पूछताछ के लिए अपने साथ थाना ले आयी, जिसे आवश्यक पूछताछ के बाद गुरुवार देर रात्रि छोड़ दिया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्णिया निवासी चोर राजू गत गुरुवार को चोरी के मोबाइलों को बेचने के इरादे से रेशमी मोबाइल सेंटर पहुंचा था. जहां छोटू ने जब मोबाइल की एएमआइ नंबरों की जांच की तो सभी पूर्णिया के आपान डॉट कॉम के मिले. छोटू द्वारा घटना की जानकारी आपान डॉट कॉम के संचालक को तथा पूर्णिया पुलिस को दिये जाते ही पूर्णिया से शहर पहुंची पुलिस टीम ने चोर को मोबाइल के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. यहां बताते चले कि आपान डॉट कॉम के संचालक व छोटू दोनों आपस में रिश्तेदार भी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें