पूर्णिया पुलिस ने अपने ऑपरेशन को इतने गुपचुप तरीके से अंजाम दिया कि स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को मिलने के बाद उसने गुरुवार को स्थानीय डे मार्केट सब्जी मंडी स्थित रेशमी मोबाइल के कर्मी छोटू को पूछताछ के लिए अपने साथ थाना ले आयी, जिसे आवश्यक पूछताछ के बाद गुरुवार देर रात्रि छोड़ दिया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्णिया निवासी चोर राजू गत गुरुवार को चोरी के मोबाइलों को बेचने के इरादे से रेशमी मोबाइल सेंटर पहुंचा था. जहां छोटू ने जब मोबाइल की एएमआइ नंबरों की जांच की तो सभी पूर्णिया के आपान डॉट कॉम के मिले. छोटू द्वारा घटना की जानकारी आपान डॉट कॉम के संचालक को तथा पूर्णिया पुलिस को दिये जाते ही पूर्णिया से शहर पहुंची पुलिस टीम ने चोर को मोबाइल के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. यहां बताते चले कि आपान डॉट कॉम के संचालक व छोटू दोनों आपस में रिश्तेदार भी हैं.