पूर्णिया: राजकीय वैद्यनाथ कल्याण छात्रावास के छात्रों ने पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के प्रतिरोध में रविवार की संध्या मशाल जुलूस निकाला. मशाल जुलूस कल्याण छात्रावास से निकल कर सड़क मार्ग होते हुए गिरजा चौक से आरएन साह चौक पहुंच कर समाप्त हुआ.
जुलूस में शामिल दर्जनों छात्रों ने नीतीश कुमार व शरद यादव के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की. इस अवसर पर छात्र नायक विक्रम पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार व शरद यादव ने महादलित मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का जो अपमान किया है उसका बदला दलित समाज आनेवाले विधान सभा चुनाव में जदयू को सत्ता से बेदखल कर लेगी. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार एक दलित मुख्यमंत्री का अपमान किया गया है ऐसा कभी बिहार के इतिहास में नहीं हुआ.
उन्होंने कहा कि यह कदम से नीतीश कुमार का राजनीतिक जीवन रसातल में जा रहा है. वहीं शरद यादव को बिहार से मध्य प्रदेश के लिए पलायन करा देगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री को कठपुतली के रूप में उपयोग करना चाहा मगर ऐसा नहीं हुआ तो उन्हें पद से हटाने के लिए खुद मुख्यमंत्री बनने पर उतारू हो गये हैं. इससे उनकी पद की भूख साफ तौर पर उजागर हो रही है. इस मौके पर पंकज कुमार भारती, अमित कुमार राम, विकास पासवान, विजय कुमार विजेता, मनोज कुमार बैठा, सुमन राम, अनुज पासवान, पंकज पासवान, ऋतु राम, रमेश पासवान, दिलीप पासवान, कुमोद रजक, सुभाष रजक, अरविंद माझी, हरिओम माझी, दिवाकर मल्लिक, रहुल कुमार आदि मौजूद थे.