36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काश! मंत्रीजी आते, तो अपना दुखड़ा सुनाते!

पूर्णिया : काश मंत्री जी आते.. अगर आते तो हाले… तसवीर भी देख जाते.. मिलते और सुनाते अपना दुखड़ा! दरअसल नगर विकास एवं आवास मंत्री सम्राट चौधरी के पूर्णिया दौरा रद्द होने के बाद उनसे मिलने, कुछ कहने और नगर की समस्याओं की तसवीर शब्दों में पिरोकर बतौर ज्ञापन उन्हें सौंपने वालों की निराशा से […]

पूर्णिया : काश मंत्री जी आते.. अगर आते तो हाले… तसवीर भी देख जाते.. मिलते और सुनाते अपना दुखड़ा! दरअसल नगर विकास एवं आवास मंत्री सम्राट चौधरी के पूर्णिया दौरा रद्द होने के बाद उनसे मिलने, कुछ कहने और नगर की समस्याओं की तसवीर शब्दों में पिरोकर बतौर ज्ञापन उन्हें सौंपने वालों की निराशा से फूट कर निकला यह शब्द काश मंत्री जी आते… तो हम भी अपनी लाचारी,
बेबसी का दुखड़ा सुनाते! यह शब्द शहर के हजारों, लाखों लोगों की पीड़ा से निकला है जो इनके अगुआ के द्वारा व्यक्त किया जा रहा है. शब्दों का यह प्रकटीकरण तब हो रहा है जब नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी का पूर्णिया दौरा रद्द होने की खबर लोगों ने सुनी और सारी योजनाएं बंधी-बंधाई उम्मीदें धरी की धरी रह गयी.
मंत्री जी का पूर्णिया दौरा और कार्यक्रमों के स्थगित होने का कारण जो भी रहा हो परंतु नगर में स्वच्छता, नाला, शुद्ध पेयजल, सड़क, सफाई, जलनिकासी के नाम पर निगम के कार्य पद्धति और जन आकांक्षाओं के बीच करोड़ों खर्च फिर भी सुविधाओं का अभाव, गंदी ध्वस्त नालियों, टूटी सड़कों और व्यवस्था के अभाव में शहर में खड़े वाटर टावर लोगों के मुद्दा थे. सारी तैयारियां पूरी थी. बस मंत्री जी को मिल कर आपबीती सुनानी थी मगर नहीं आये मंत्री जी..!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें