30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुछ ने मनाया, कुछ आज मनायेंगे संक्रांति का त्योहार

पूर्णिया: सनातन धर्म शास्त्र की परंपराओं के अनुसार मनाया जाने वाला संक्रांति का पर्व फिर दो दिन मनाया गया. कुछ लोगों ने बुधवार को स्नान दान के साथ त्योहार मनाया तो कुछ गुरुवार को मनायेंगे. दरअसल मकर संक्रांति को लेकर पौराणिक धारण और पंचांग, कैलेंडरों के मुताबिक 14 जनवरी को संक्रांति का पर्व मनाया जाता […]

पूर्णिया: सनातन धर्म शास्त्र की परंपराओं के अनुसार मनाया जाने वाला संक्रांति का पर्व फिर दो दिन मनाया गया. कुछ लोगों ने बुधवार को स्नान दान के साथ त्योहार मनाया तो कुछ गुरुवार को मनायेंगे. दरअसल मकर संक्रांति को लेकर पौराणिक धारण और पंचांग, कैलेंडरों के मुताबिक 14 जनवरी को संक्रांति का पर्व मनाया जाता रहा है, लेकिन शास्त्र के जानकार पंडित ज्योतिषाचार्य के अनुसार इस वर्ष मकर राशि में सूर्य का प्रवेश बुधवार की रात्रि एक बज कर बीस मिनट पर हो रहा है.

अलबत्ता गृह नक्षत्र और ज्योतिषाचार्य एवं पंडित के मार्ग दर्शन पर चलने वाले गुरूवार को संक्रांति का त्योहार मनायेंगे. गुलाबबाग सहित शहर के कई जगहों, सरकारी प्रतिष्ठानों, निजी संस्थाओं एवं घरों में बुधवार को संक्रांति का पर्व मनाया गया. बुधवार को सुबह पूर्णिया सिटी के सौरा नदी तट पर गंगा स्नान करने वालों की भीड़ उमड़ी. मंदिरों में पूजा-पाठ के बाद तिल, गुड़, चावल सहित अन्य सामग्रियों का दान भी किया.

रजनी चौक पर भी भोज

शहर के रजनी चौक पर युवा जागृति मंच के तत्वावधान में खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया. इस मौके पर घंटों गरीब मजदूरों की भीड़ लगी रही और कतारबद्ध पंक्ति में बैठे लोगों के बीच सभी दूरियां मिट गयी थी. आयोजकों के अनुसार करीब 12 सौ लोगों ने संक्रांति पर्व पर खिचड़ी भोज का लुत्फ उठाया.

बैडमिंटन खिलाड़ियों ने बांटे कंबल:-

शहर के बैडमिंटन संघ द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर गरीबों में कंबल वितरण किया गया. उपलब्ध जानकारी के अनुसार महात्मा गांधी इंडोर स्टेडियम में कंबल वितरण का आयोजन किया गया था. इस दौरान कुल 51 विकलांग, असहाय, विधुर एवं निहायत गरीब लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया.

देवी पब्लिक स्कूल ने बांटे कंबल

देवी पब्लिक साइंस स्कूल के संरक्षक दिलीप कुमार दीपक ने बुधवार को मकर संक्रांति के अवसर पर भट्ठा काली मंदिर प्रांगण में गरीबों एवं नि:सहाय लोगों के बीच कंबल वितरित किया. इस अवसर पर स्कूल के निदेशक नितिन कुमार, महिला मोरचा की जिला उपाध्यक्ष सीमा साहा, राहुल कुमार आदि उपस्थित थे. श्री दीपक ने बताया कि 25 कंबल वितरित किया गया. आगे भी कड़ाके की ठंड को देखते हुए कंबल वितरण का कार्य जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें