धमदाहा : गत दिनों धमदाहा में भाजपा नेता गिरिराज सिंह के द्वारा किये गये कथित बयान के प्रयोग करने के विरुद्ध जदयू कार्यकर्ताओं का धमदाहा बंद पूर्णत: सफल रहा. जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा बंद की सफलता के लिए जहां अहले सुबह से ही मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया, वहीं सैकड़ों कार्यकर्ता जगह–जगह एकत्र होकर सड़क जाम कर रहे थे.
बताया जाता है कि धमदाहा अनुमंडल में पिछले 15 वर्षो से इस तरह का बंद नहीं देखा गया था. बंद के दौरान न सिर्फ धमदाहा रुपौली मुख्य मार्ग जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा बंद कराया गया था, बल्कि सभी वैकल्पिक मार्ग भी पूर्णत: बंद थे. धमदाहा प्रखंड में जहां बंद का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष शंभू जायसवाल कर रहे थे, वहीं मीरगंज में बंद का नेतृत्व युवा जदयू नेता गौतम चौधरी के द्वारा किया जा रहा था.
बंद के दौरान धमदाहा की सभी दुकानें सुबह से ही बंद रही. बंद के दौरान यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बंद कराने में प्रखंड अध्यक्ष के साथ–साथ सफी अहमद, गोपाल कुमार, केके चौधरी, गोपाल कुमार झा, टुनटुन पासवान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे.
* बंद से बाधित होते हैं काम
पूर्णिया : जदयू की ओर से किये गये बंद के कारण धमदाहा अनुमंडल स्थित सरकारी कार्यालयों में पहुंचे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बंदी के कारण सरकारी कार्यो में बाधा उत्पन्न हुई. जदयू की इस बंदी के कारण मुख्यरूप से आम लोगों को परेशान होना पड़ा.
उक्त बातें जिला पार्षद ज्योति रानी ने जारी बयान में कही. उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि बंद सरकारी की नीति के विरोध में किया जाता है, लेकिन वर्तमान बंदी से यह प्रतीत होता है कि बंद में शामिल लोग अगले चुनाव के बाद विपक्ष की भूमिका में आयेंगे, जिसका अभ्यास अभी से शुरू है. जिला पार्षद ने कहा कि सरकार में रह कर बंदी कराने से सरकारी कार्य में ही बाधा उत्पन्न होती है. समय से सरकारी कार्य नहीं हो पाते हैं. जिससे आम लोगों की परेशानी बढ़ती है.