Advertisement
जाली इपिक जब्त, होगी जांच
जलालगढ़ : जलालगढ़ बाजार ठाकुरबाड़ी चौक स्थित नगमा डिजिटल स्टूडियो में जाली मतदाता पहचान-पत्र बनाये जाने के कई सबूत मिले. बुधवार संध्या को बीडीओ,सीओ और जलालगढ़ पुलिस द्वारा इस दुकान में छापा मार कर इन जाली इपिक, अन्य कागजात सहित कफ सीरप के 432 खाली बोतल बरामद किया गया था. छापामारी के दौरान दुकानदार असगर […]
जलालगढ़ : जलालगढ़ बाजार ठाकुरबाड़ी चौक स्थित नगमा डिजिटल स्टूडियो में जाली मतदाता पहचान-पत्र बनाये जाने के कई सबूत मिले.
बुधवार संध्या को बीडीओ,सीओ और जलालगढ़ पुलिस द्वारा इस दुकान में छापा मार कर इन जाली इपिक, अन्य कागजात सहित कफ सीरप के 432 खाली बोतल बरामद किया गया था. छापामारी के दौरान दुकानदार असगर अली ने बीडीओ और सीओ के समक्ष नकली इपिक बनाने की बात स्वीकार की थी. दुकान से बरामद की गयी 252 इपिक में जलालगढ़ सहित पूर्णिया पूर्व एवं अररिया जिले के इपिक हैं.
बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित के फर्द बयान पर जालसाजी का मामला थाना में दर्ज कराया गया जिसमें श्री पंडित द्वारा बताया गया कि दुकानदार असगर द्वारा कई दिनों से यह गोरखधंधा चलाया जा रहा था. एफआइआर में बताया गया कि दुकानदार का संबंध इस क्षेत्र के कई ऐसे लोगों से जुड़े हैं जिसके मिलीभगत से यह एक रैकेट चलाने का काम किया करता था. दुकान में मिली सिरप इन्हीं लोगों द्वारा सेवन किया जाता होगा. जलालगढ़ थाना कांड संख्या-04/15 के तहत असगर पर 367, 368, 369, 371, 420 भादवि धारा लगाया है.
गुरूवार को उक्त अभियुक्त को जलालगढ़ पुलिस ने जेल भेज दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष भोला सिंह ने बताया कि बाजार सहित क्षेत्र के ऐसे दुकानों पर नजर रखी जा रही है. वहीं जलालगढ़ सहित प्रखंड क्षेत्र में इस घटना की चर्चाएं जोरों पर है. जाली मतदाता पहचान-पत्र एवं अन्य जाली काम किये जाने की चर्चा फोटो स्टेट दुकानों में खासी होती रही. जालसाजी करने वाले अभियुक्त असगर का घर प्रखंड के निजगेहूंवा पंचायत के बथवा गांव में है. इस खबर के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांतीय सदस्य विनोद मंडल ने कहा कि जाली इपिक बनाने वाले दुकानदार का संबंध देशद्रोही तत्वों से भी हो सकता है.
श्री मंडल ने कहा कि सीमांचल क्षेत्र में जनसंख्या का असंतुलन का मामला सामने आता रहा है. यह क्षेत्र आतंकी इंडियन मुजाहिद माओवादी जैसे संगठनों की नजर में है, ऐसा भारत सरकार का गृह मंत्रलय में रिपोर्ट में बताया है. इस पर बारीकी से जांच करने की मांग जिला प्रशासन से की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement