23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय रहते उपलब्ध करायें पहचान पत्र

पूर्णिया: प्रमंडलीय आयुक्त सुधीर कुमार ने जिला में शत प्रतिशत वैध निर्वाचकों को फोटो पहचान-पत्र उपलब्ध करा देने कहा है और इसमें पूर्ण सावधानी बरतने का निर्देश दिया है. आयुक्त ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में जिले के सभी सात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचक सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य कराया […]

पूर्णिया: प्रमंडलीय आयुक्त सुधीर कुमार ने जिला में शत प्रतिशत वैध निर्वाचकों को फोटो पहचान-पत्र उपलब्ध करा देने कहा है और इसमें पूर्ण सावधानी बरतने का निर्देश दिया है.

आयुक्त ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में जिले के सभी सात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचक सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य कराया गया है. 15 जनवरी 2015 को निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जायेगा. तब सभी निर्वाचक मतदाता सूची में अपना व अपने परिवार के नाम का नया क्रमांक जान सकेंगे. जिले के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्वाचक सूची में नये मतदाताओं का नाम जोड़ने एवं मृत अथवा विस्थापित लोगों का निर्वाचक सूची से नाम हटाने में पूर्ण सावधानी बरतने का निर्देश दिया है.

उन्होंने कहा कि निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने अथवा उसमें से नाम हटाने के पूर्व निर्वाचक आयोग के गाइड लाइन का सख्ती से पालन किया जाये. आयुक्त श्री कुमार पूर्णिया समाहरणालय सभाकक्ष में निर्वाचक सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य प्रगति की समीक्षा कर रहे थे. इस समीक्षा बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पूर्णिया राजेश कुमार, पूर्णिया विसनि क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी(ईआरओ) सह सदर एसडीओ कुंदन कुमार, बायसी विसनि क्षेत्र के ईआरओ सह बायसी एसडीओ सुनील कुमार, धमदाहा विसनि क्षेत्र के ईआरओ सह धमदाहा एसडीओ कमलेश कुमार सिंह, बनमनखी विसनि क्षेत्र के ईआरओ सह बनमनखी एसडीओ मनोज कुमार, रूपौली विसनि क्षेत्र के ईआरओ सह धमदाहा एलआरडीसी मुस्तकीम, अमौर विसनि क्षेत्र के ईआरओ सह बायसी एलआरडीसी चंदन कुमार, कसबा विसनि क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह सदर एलआरडीसी राजेश रोशन, उप-निर्वाचन पदाधिकारी रामलला सिंह, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, पूर्णिया श्वेता सिंह, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, बायसी, धमदाहा एवं बनमनखी आदि उपस्थित थे.

आयुक्त द्वारा निर्वाचक सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के अभिलेखों का विधानसभावार समीक्षा किया गया और सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निर्वाचक सूची में मतदाताओं का नाम जोड़ने एवं हटाने में पूर्ण सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि अमौर, कसबा विधानसभा निर्वाचक क्षेत्रों के मतदाता सूची में मतदाताओं के आनुपातिक वृद्धि पांच से सात प्रतिशत है जबकि औसत अनुमान्य वृद्धि दो से ढ़ाई प्रतिशत होनी चाहिए. आयुक्त श्री कुमार ने सभी ईआरओ को इसका समीक्षा कर लेने को कहा है. उन्होंने कहा कि जिला के किसी भी जनप्रतिनिधि अथवा गण्यमान्य व्यक्ति का मतदाता सूची में नाम नहीं छूटे इसे सुनिश्चित कर ली जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें