22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गड्ढों में गुम हुआ सुहाना सफर का सपना

पूर्णिया: धमदाहा प्रखंड अंतर्गत कुकरौन पश्चिम पंचायत की सड़क जजर्र है. सड़क में ईंट सोलिंग भी नहीं रहने के कारण बरसात के मौसम में जगह-जगह जलजमाव हो जाता है. इससे सड़क बरसात के दिनों यातायात योग्य नहीं रहती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि देश की आजादी के बाद गांव को सड़कों पर मिट्टी भराई […]

पूर्णिया: धमदाहा प्रखंड अंतर्गत कुकरौन पश्चिम पंचायत की सड़क जजर्र है. सड़क में ईंट सोलिंग भी नहीं रहने के कारण बरसात के मौसम में जगह-जगह जलजमाव हो जाता है. इससे सड़क बरसात के दिनों यातायात योग्य नहीं रहती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि देश की आजादी के बाद गांव को सड़कों पर मिट्टी भराई भी नहीं हुई.

सड़क के जीर्णोद्धार की मांग को लेकर ग्रामीणों ने डीएम को आवेदन दिया है. कहा है कि सड़क से बरसात के मौसम यातायात पूर्ण बाधित रहने के कारण प्रसव के लिए अस्पताल जानेवाली महिलाएं, मरीज चिकित्सीय सुविधा से वंचित रह जाते हैं तथा स्कूल-कॉलेज जानेवाले छात्र-छात्रओं की पढ़ाई बाधित हो जाती है.

जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सह राज्य परिषद सदस्य वसीम कमाली ने बताया है कि समस्या को लेकर समाज कल्याण मंत्री लेशी सिंह को आवेदन भी दिया फिर भी सड़क का जीर्णोद्धार नहीं हुआ. मनरेगा योजना के तहत एक लाख छियालीस हजार की राशि से मिट्टी भराई का कार्य हुआ लेकिन कार्य मात्र खानापूर्ति तक ही सीमित रहा. जिस कारण स्थिति यथावत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें