Advertisement
उग्र आलू किसानों ने व्यापारी की कर दी पिटाई
गुलाबबाग : आलू कारोबारियों द्वारा खरीदारी ठप कर दिये जाने के खिलाफ एवं अन्य मांगों पर प्रदर्शन कर रहे किसानों की एक टीम ने मंडी में आलू खरीदने आये एक व्यापारी की पिटाई कर दी, जिसके बाद तनाव और बढ़ गया. दरअसल गुरुवार को मंडी के आलू कारोबारी बीते दिन की घटना को लेकर खरीदारी […]
गुलाबबाग : आलू कारोबारियों द्वारा खरीदारी ठप कर दिये जाने के खिलाफ एवं अन्य मांगों पर प्रदर्शन कर रहे किसानों की एक टीम ने मंडी में आलू खरीदने आये एक व्यापारी की पिटाई कर दी, जिसके बाद तनाव और बढ़ गया. दरअसल गुरुवार को मंडी के आलू कारोबारी बीते दिन की घटना को लेकर खरीदारी ठप कर अपने प्रतिष्ठान पर मंत्रणा करने में मशगूल थे.
इस दौरान मंडी में खरीदारी नहीं किये जाने एवं अन्य कई बिंदुओं पर बिहार किसान मजदूर संघ के नेतृत्व में मंडी के गेट को बंद कर सड़क जाम कर प्रदर्शन जारी हो गया और सब कुछ ठप पड़ गया. इस सबके बीच मंडी में आलू लेकर आये करीब तीन सौ से अधिक किसानों की बेचैनी बढ़ने लगी. आलू किसानों का एक बड़ा तबका आलू कारोबारियों संग वार्ता कर खरीदारी का रास्ता खोलने वाला ही था कि हंगामा मचा और तनाव बढ़ता चला गया. दरअसल हड़ताल पर जमे किसानों के बीच से एक जत्था मंडी में प्रवेश कर हंगामे के साथ कुरसेला से आलू खरीदने मंडी आये अवधेश साह की धुनाई कर दी. वे लोग आलू कारोबारियों के प्रतिष्ठान तक पहुंच प्रतिष्ठान बंद कराने की कोशिश करने लगे. हालांकि इस दौरान मंडी के मजदूर कुछेक आलू किसानों के प्रतिरोध के बाद हंगामा करने वाले पुन: मंडी से बाहर लौट गये.
गौरतलब है कि इस घटनाक्रम के दौरान नाका थाना के प्रभारी एवं एसटीएफ के जवानों के साथ होमगार्ड के जवान भी मौजूद रहे. शुक्र था कि एक पक्ष लगातार शांत रहा अन्यथा मंडी का माहौल बदल जाता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement