पूर्णिया : शहरी क्षेत्रों में घर बंद कर शहर से बाहर जाने वाले लोगों के घरों में लगातार चोरी की घटनाएं घट रही है. बंद घरों पर चोरों की नजर रहती है.
इस संबंध में एसपी अजीत कुमार सत्यार्थी ने शहर वासियों से अपील की है कि ऐसे लोग जो किसी वजह से घर बंद कर परिवार सहित शहर से बाहर जाते हैं, वैसे लोग अपने बाहर जाने की सूचना स्थानीय थानाध्यक्ष को जरूर दें, ताकि रात्रि गश्ती के दौरान उनके घरों पर पुलिस की नजर रहेगी. उन्होंने कहा कि इस तरह से चोरी की घटनाओं में काफी कमी आयेगी. उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष के दौरान शहरी क्षेत्रों में चोरी की अधिकांश घटनाएं वैसे घरों में हुई जहां घर के कोई सदस्य मौजूद नहीं थे.
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के हाट-बाजारों में चौकीदारों की टीम बना कर पहरा पर लगाया गया है. चौकीदार अपने पारंपरिक हथियार के साथ टॉर्च लेकर रात्रि पहरा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि चौकीदारों को इसके लिए सख्त हिदायत दी गयी है.