15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइकोर्ट के आदेश की अवहेलना

* भूस्वामी को नहीं मिला जमीन पर कब्जाधमदाहा : उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद जमीन मालिक को जमीन पर प्रशासन द्वारा कब्जा नहीं दिलाये जाने से कब्जाधारियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. जानकारी के मुताबिक धमदाहा अनुमंडल के भवानीपुर प्रखंड अंतर्गत तेलयारी गांव में बिरंची पासवान, किसुन पासवान एवं डोमी पासवान ने दुला […]

* भूस्वामी को नहीं मिला जमीन पर कब्जा
धमदाहा : उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद जमीन मालिक को जमीन पर प्रशासन द्वारा कब्जा नहीं दिलाये जाने से कब्जाधारियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. जानकारी के मुताबिक धमदाहा अनुमंडल के भवानीपुर प्रखंड अंतर्गत तेलयारी गांव में बिरंची पासवान, किसुन पासवान एवं डोमी पासवान ने दुला देवी एवं तेजनारायण साह की लगभग दो एकड़ जमीन पर जबरन कब्जा जमा रखा है.

बताया जाता है कि जमीन मालिक के पक्ष में अंचल से लेकर उच्च न्यायालय तक का फैसला आ चुका है. उच्च न्यायालय ने अपने आदेश में स्थानीय प्रशासन को उक्त जमीन पर जमीन मालिक को अधिकार दिलाने की बात कही है.

इसके बावजूद उक्त जमीन पर प्रशासन द्वारा जमीन को कब्जामुक्त नहीं कराये जाने से एक तरफ जहां कब्जा धारी का मनोबल बढ़ता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ जमीन मालिक कब्जाधारी के विरुद्ध कभी इस पदाधिकारी तो कभी उस पदाधिकारी के आगे हाथ जोड़ते नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि किसनपुर बलवा में कुमार जैनेंद्र की जमीन का उच्च न्यायालय से फैसला के बावजूद स्थानीय प्रशासन द्वारा कब्जा मुक्त नहीं कराया गया था.

* कहां है जमीन
वर्ष 2012-13 का लगान रसीद कटा चुके दुला देवी एवं बाबूलाल साह की उक्त जमीन भवानीपुर थाना के भवानीपुर पश्चिम पंचायत अंतर्गत तेलयारी ग्राम में खाता नं 364, खेसरा 4254,4255, रकवा 81 डिसमिल, खाता नं 64, खेसरा 4811,4812, रकबा 69 डिसमिल एवं खाता नं 103, खेसरा 4732 रकबा 40 डिसमिल कुल रकबा एक एकड़ नब्बे डिसमिल जमीन पर कब्जाधारियों ने अवैध कब्जा जमा रखा है.

* जमीन मालिक को भगा दिया
तेलयारी गांव में कब्जाधारियों ने ना सिर्फ जमीन पर अवैध कब्जा जमा रखा है बल्कि जमीन मालिक को तेलयारी गांव से ही भगा दिया गया है. दुला देवी एवं बाबुलाल साह अभी तेलयारी गांव के बदले कब्जाधारियों के डर से मीरगंज में घर बना कर रह रहे हैं.

* दी जा रही है धमकी
जमीन मालिक दुला देवी एवं बाबुलाल साह ने बताया कि बिरंची पासवान, किसुन पासवान एवं डोमी पासवान द्वारा बार बार उनके फसल को बरबाद कर दिया जाता है एवं साफ तौर पर कहता है कि अगर जमीन पर आये तो गंभीर परिणाम होगा. कुछ ही दिनों पहले जमीन मालिक ने जिला पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर जमीन पर कब्जा दिलाने के साथ-साथ अपनी जान की सुरक्षा की मांग की थी. इसके बावजूद प्रशासन द्वारा कोई सार्थक कदम नहीं उठाये जाने से जमीन मालिक काफी आशंकित नजर आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें