Advertisement
जलालगढ़ बाजार में मिली प्रेमी के संग फरार युवती
जलालगढ़ : पांच दिन पहले प्रेमी के संग फरार लड़की को जलालगढ़ पुलिस ने सोमवार की सुबह को बरामद कर लिया. इससे गांव में खलबली मच गयी. सनद रहे कि थाना क्षेत्र के रहरिया गांव के नइमुद्दीन की पुत्री फरहत बानु पांच दिन पहले गांव के ही एक युवक के साथ फरार हो गयी थी. […]
जलालगढ़ : पांच दिन पहले प्रेमी के संग फरार लड़की को जलालगढ़ पुलिस ने सोमवार की सुबह को बरामद कर लिया. इससे गांव में खलबली मच गयी. सनद रहे कि थाना क्षेत्र के रहरिया गांव के नइमुद्दीन की पुत्री फरहत बानु पांच दिन पहले गांव के ही एक युवक के साथ फरार हो गयी थी.
युवती के पिता ने थाना में दो दिसंबर को अपहरण का मामला दर्ज करवाया था.कांड संख्या 241/14 के तहत मामले के अनुसार रहरिया गांव का अब्दुल सलाम गांव की लड़की को लेकर फरार हो गया था. युवती के पिता ने थाना को बताया था कि उसकी बेटी की पूर्व में शादी हुई थी, जिसमें युवती ने तलाक ले लिया था. उधर, अपहृत युवती फरहत बानु को मामले के अनुसंधानकर्ता सअनि राम मनोहर राय ने सोमवार सुबह जलालगढ़ बाजार से ढूंढ निकाला. युवती ने जलालगढ़ थाना में बताया कि उसने अब्दुल सलाम के साथ कोर्ट में शादी कर ली है. शादी के बाद दोनों पानीपत चले गये थे. उसने शादी से संबंधित कोर्ट के कागजात भी दिखाये. सअनि श्री राय ने बताया कि युवती के पिता ने अपहरण का मामला दर्ज कराया है. इसलिए इसे 164 का बयान के लिए पूर्णिया ले जा रहे हैं. इधर, अपहरणकर्ता अब्दुल सलाम की भी गिरफ्तारी कर ली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement