36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवी पूजा के पहले पंचायत में डायन बता महिला को पीटा

पूर्णिया : केनगर थाने की रहुआ पंचायत के जोतल खाय गांव में एक महिला को भरी पंचायत में पंचों ने बेरहमी से पीटा. पिटाई से महिला बेहोश हो गयी. परिजनों ने गंभीर अवस्था में उसे सदर अस्पताल में भरती कराया. जोतल खाय गांव निवासी लकड़ू यादव की पत्नी सविता देवी लंबे समय से बीमार चल […]

पूर्णिया : केनगर थाने की रहुआ पंचायत के जोतल खाय गांव में एक महिला को भरी पंचायत में पंचों ने बेरहमी से पीटा. पिटाई से महिला बेहोश हो गयी. परिजनों ने गंभीर अवस्था में उसे सदर अस्पताल में भरती कराया.
जोतल खाय गांव निवासी लकड़ू यादव की पत्नी सविता देवी लंबे समय से बीमार चल रही थीं. उनका इलाज पूर्णिया में चल रहा था. महिला का इलाज कर रहे चिकित्सक ने लकड़ को बस भगवान से दुआ करने को कह घर जाने की हिदायत दी. इधर, घर पहुंचने के दूसरे दिन ही नौ सितंबर को महिला की मौत हो गयी. इस संबंध में पीड़िता के पुत्र डब्ल्यू कुमार ने बताया कि लकड़ व उनके परिजनों ने सविता का शव पड़ोसी किशनदेव यादव के घर में रख दिया.
इसके बाद किशनदेव की पत्नी सारो देवी को सविता को जीवित करने की बात पर अड़ गये. लकड़ के परिजनों का आरोप था कि सारो देवी डायन हैं और उसी के टोटके से सविता की मौत हुई है.
कहते हैं सरपंच
पीड़िता के साथ अमानवीय व्यवहार हुआ है. यह किसी भी दृष्टि से अनुचित है. दोषियों को सजा मिलनी ही चाहिए.
मनोज ऋषि, सरपंच
क्या कहती हैं मंत्री
समाज कल्याण मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि मामला गंभीर है. जानकारी ली जा रही है. इसकी जांच करायी जायेगी. महिला पर अत्याचार बरदाश्त नहीं किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें