36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र को ले भाग रहा टेंपो चालक धराया

पूर्णिया : एक स्कूली छात्र को अगवा कर भाग रहे टेंपो चालक को लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और उसकी जम कर पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों ने उक्त छात्र को मुक्त करा कर इसकी सूचना उसके अभिभावक व मरंगा थाना को दी. मरंगा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर टेंपो चालक को गिरफ्तार […]

पूर्णिया : एक स्कूली छात्र को अगवा कर भाग रहे टेंपो चालक को लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और उसकी जम कर पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों ने उक्त छात्र को मुक्त करा कर इसकी सूचना उसके अभिभावक व मरंगा थाना को दी.

मरंगा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर टेंपो चालक को गिरफ्तार कर लिया. उक्त छात्र के पिता भी थाना पहुंचे. गिरफ्तार टेंपो चालक का नाम सुशील कुमार साह है. वह सहायक खजांची थाना क्षेत्र के मंगल कॉलोनी स्थित छठ पोखर के निकट रहते हैं.

जोर-जोर से रोने लगी बच्ची : छात्र के पिता ने बताया कि उसकी बेटी गिरजा चौक के निकट एक निजी स्कूल में नौवीं क्लास की छात्र है. गुरुवार को 11 बजे दोपहर परीक्षा समाप्त होने के बाद टेंपो से नवरतन स्थित घर जा रही थी. इसी दौरान टेंपो चालक अन्य दिशा की ओर टेंपो लेकर जाने लगा.

उसे जब शंका हुई तो चालक से घर की ओर चलने को कहा परंतु चालक ने उसकी बातों पर ध्यान नहीं दिया, तब बच्ची जोर-जोर से रोने लगी. रामनगर से उपरैल एनएच 31 की ओर टेंपो में सवार अकेली लड़की को रोते-चिल्लाते देख स्थानीय लोगों ने टेंपो चालक का पीछा करते हुए उसे रोका.

छात्र अपनी व्यथा सुनाते हुए फूट-फूट कर रोने लगी. आक्रोशित लोगों ने टेंपो चालक की जम कर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं आसपास की दर्जनों महिलाओं ने भी उक्त चालक की पिटाई में कोई कसर नहीं छोड़ी.

मौका देख कर फरार हुआ गुड्डू : छात्र ने बताया कि टेंपो चालक उसे लेकर भागते समय किसी गुड्डू नाम के व्यक्ति से कह रहा था कि छात्र को कहां पहुंचाना है और रुपये के बारे में भी चर्चा कर रहा था. इस संबंध में मरंगा थानाध्यक्ष ललन पासवान ने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व मंगल कॉलोनी का संजीव साह उर्फ गुड्डू स्कूल से उक्त बच्ची को टेंपो से घर पहुंचाता था.

उसके बाद आरोपी टेंपो चालक सुशील साह उक्त बच्ची को स्कूल पहुंचाया करता था. उसका निजी घर रुपौली थाना क्षेत्र के अंझली में है. उन्होंने कहा कि गुड्डू भी घटनास्थल पर पहुंचा था परंतु मौका देख कर वह फरार हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें