28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सक व कर्मियों ने की हड़ताल

पूर्णिया : सदर अस्पताल में बुधवार को हुए हंगामे के बाद आक्रोशित चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी गुरुवार को हड़ताल पर चले गये. जिससे सुबह आठ बजे लगभग दो घंटे तक आपात कालीन सेवा एवं ओपीडी सेवा बाधित रहा. इससे रोगियों में थोड़ी देर उहापोह मच गया. डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी सुरक्षा की पुरजोर मांग कर […]

पूर्णिया : सदर अस्पताल में बुधवार को हुए हंगामे के बाद आक्रोशित चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी गुरुवार को हड़ताल पर चले गये. जिससे सुबह आठ बजे लगभग दो घंटे तक आपात कालीन सेवा एवं ओपीडी सेवा बाधित रहा. इससे रोगियों में थोड़ी देर उहापोह मच गया. डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी सुरक्षा की पुरजोर मांग कर रहे थे. बाद में सिविल सजर्न एवं डीएम के आश्वासन के बाद अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा बहाल हुआ और सभी स्वास्थ्यकर्मी काम पर लौटे.

क्या था मामला : बुधवार को अररिया जिले के एक मरीज की मौत पर मृतक के परिजनों ने सदर अस्पताल के आपात कालीन सेवा में जम कर तोड़ फोड़ एवं हंगामा किया था. इस घटना से आक्रोशित चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने हड़ताल का निर्णय लिया था. गुरुवार को सदर अस्पताल के चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर चले गये.जिससे सुबह आठ बजे से दस बजे तक आपात कालीन सेवा एवं ओपीडी पूरी तरह बाधित हो गया. जिससे आपात कालीन एवं ओपीडी के मरीज काफी परेशान दिखे.

परिजनों ने किया प्रदर्शन : आक्रोशित परिजनों ने आपात कालीन सेवा एवं ओपीडी बाधित होने पर आक्रोशित मरीज एवं परिजन अस्पताल गेट पर मुख्य मार्ग को जाम कर प्र्दशन करने लगे. लोग अस्पताल प्रशासन विरोधी नारे लगाने लगे. सेवा बहाल होते ही जाम स्वत: समाप्त हो गया.

उठी सुरक्षा की मांग : इस बीच डॉक्टर एवं तमाम स्वास्थ्य कर्मियों की एक बैठक भी एएनएम स्कूल के सभागार में हुई.जिसमें तमाम अस्पताल कर्मी अपनी सुरक्षा की मांग पर डटे रहे.डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने सुरक्षा के सवाल पर सिविल सजर्न डॉ एस एन झा से मिले. डॉ झा ने स्वास्थ्य कर्मियों को आश्वस्त किया किया कि पंद्रह दिनों के भीतर उन्हें सुरक्षा उपलब्ध करा दिया जाएगा. सिविल सजर्न डॉ झा ने बताया कि अस्पताल सुरक्षा के लिए भूतपूर्व सैनिकों को लगाया जाएगा. जिसकी बहाली की प्रक्रिया चल रही है.

डीएम से मिले : डॉक्टरों एवं स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी सुरक्षा की समस्या को लेकर डीएम राजेश कुमार से मिले. शिष्ट मंडल का नेतृत्व कर रहे भासा के प्रमंडलीय सचिव डॉ एस के वर्मा ने बताया कि डीएम ने सदर डीएसपी मनोज कुमार को इस हंगामे के मामले में दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें