पूर्णिया : शहर के मधुबनी टीओपी अंतर्गत सुखनगर मुहल्ले में शीतला मंदिर के निकट बुधवार की देर शाम दो गुटों में किसी बात को लेकर गोली चल गयी. घटना के कारणों का पता नहीं चला है. पुलिस मामले की गहन तफ्तीश कर रही है. पूछताछ के लिए चार युवकों को थाना में डीटेन कराया गया है.
थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि गोली चलने की सूचना मिली है. दोनों गुटों से कुछ युवक एक दूसरे की शिकायत करने थाना आये तो उनमें से चार युवकों को पूछताछ के लिए डिटेन कराया गया है. अभी भी मामला स्पष्ट नहीं हो पाया है. मामला रहस्यमय लग रहा है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल पर गश्ती पुलिस भेज दी गयी है. इधर इस मामले को लेकर सुखनगर में कोहराम मच गया है. एसपी अजीत कुमार सत्यार्थी ने बताया कि मामले का पता लगाया जा रहा है. इसमें जो भी दोषी होंगे उसे बख्शा नहीं जायेगा.