28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी के कार्ड में लगे गिफ्ट वाउचर साथ लाइए और भोज खाकर एक पौधा भी साथ ले जाइए

विकास वर्मा, पूर्णिया : अपने देश की सीमा पर दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाले फौजी आशीष अपनी शादी में न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं, बल्कि शादी के मौके पर घर आने वाले मेहमानों को तोहफा देने के लिए फलदार वृक्षों के पौधे जमा कर रहे हैं. शहर के भाष्कर नगर में […]

विकास वर्मा, पूर्णिया : अपने देश की सीमा पर दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाले फौजी आशीष अपनी शादी में न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं, बल्कि शादी के मौके पर घर आने वाले मेहमानों को तोहफा देने के लिए फलदार वृक्षों के पौधे जमा कर रहे हैं. शहर के भाष्कर नगर में रहने वाले आशीष कुमार की शादी 28 फरवरी को होनी तय है.

शादी के कार्ड में पर्यावरण बचाने का संदेश देते हुए उन्होंने बेहतर कल के लिए पौधा लगाने की अपील की है. इतना ही नहीं, शादी के बाद आशीष रिसेप्शन के दिन आगत अतिथियों के बीच पौधे का वितरण करेंगे. इसके लिए वे कार्ड के साथ स्पेशल गिफ्ट वाउचर भी दे रहे हैं. रिसेप्शन के दिन गिफ्ट वाउचर लाने पर कैरी बैग में एक-एक पौधे दिए जाएंगे. कैरी बैग पर पर्यावरण बचाने का संदेश छपवाया गया है.
शादी कार्ड की हर तरफ चर्चा
फौजी आशीष की शादी कार्ड की चर्चा इन दिनों पूरे शहर में है. शादी के कार्ड में जहां लोग संस्कृत के मंत्र, शायरी, स्लोगन आदि छपवाते हैं वहां आशीष ने अलग-अलग स्वरुप में पर्यावरण संरक्षण के संदेश छपवाए हैं.
कार्ड में यह जताने की कोशिश की गई है कि ‘पेड़-पौधे धरती का श्रृंगार है. इन्हें लगाकर धरती की खूबसूरती बनाये रखें. हम समस्त मातृ प्रेम निवासी की ओर से आपके लिए एक प्यारा सा उपहार है, कृपया इसे साथ लेकर जाएं.’ इसके अलावा कैरी बैग में भी यह संदेश दिया गया है
‘वक्त नहीं बचा,अभी से सबको समझाना होगा. पेड़-पौधे ही है जीवन का आधार, ये सबको बतलाना होगा. पेड़ लगाओ भविष्य बचाओ की भावना सबको अपनाना होगा. अपने सूंदर कल के लिए हमें आज से पेड़ लगाना होगा.’ आशीष बताते हैं कि पर्यावरण को बचाना हम सबका दायित्व है. उन्होंने बताया कि वे बचपन से ही पर्यावरण के प्रति सजग हैं. उन्होंने बताया कि इस जागरुकता संदेश देने में परिजनों के साथ उनकी होने वाली धर्मपत्नी श्वेता की भी सहमति है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें