पूर्णिया : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने कन्या मध्य विद्यालय दुर्गाबाड़ी में प्रधानमंत्री परीक्षा परिचर्चा योजना के तहत 150 बच्चों को परीक्षा के दौरान आने वाली समस्याओं और उसके निदान की जानकारी दी. इस पर चर्चा के जरिये बच्चों को जागरूक किया गया. सर्वप्रथम बच्चों को पूरे साल की पढ़ाई रेगुलर करने पर कक्षा में ध्यान से शिक्षक की बातें सुनने व मनन करने पर जोर दिया गया.
Advertisement
परीक्षा के दौरान सहज रहने के लिए बच्चों को दिए गये अहम टिप्स
पूर्णिया : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने कन्या मध्य विद्यालय दुर्गाबाड़ी में प्रधानमंत्री परीक्षा परिचर्चा योजना के तहत 150 बच्चों को परीक्षा के दौरान आने वाली समस्याओं और उसके निदान की जानकारी दी. इस पर चर्चा के जरिये बच्चों को जागरूक किया गया. सर्वप्रथम बच्चों को पूरे साल की पढ़ाई रेगुलर करने पर कक्षा […]
रूटीन बना कर पढ़ाई करने एवं परीक्षा का डर मन से बिल्कुल निकाल देने के टिप्स दिये गये. इसके साथ ही अनुशासन, समय को मैनेज कैसे करे, मेडिटेशन योगा से दिमाग शांत रखने पर भी जोर दिया गया. संतुलित आहार लेने के साथ भरपूर नींद लेने की भी सलाह दी गयी. समय पर सोने व सुबह में पढ़ाई करने पर बल दिया गया. बच्चों को कुछ समय मनोरंजन के लिए निकालने के लिए कहा गया.
टीवी मोबाइल से थोड़ी दूरी रखने व परीक्षा हॉल में मन को शांत रखने के लिए कहा गया. सम्मेलन की अध्यक्ष डॉ. निशा प्रकाश ने बताया कि परीक्षा को कदापि बोझ न समझें. इसे उत्सव की नजरों से देखें. इस दौरान बच्चों के बीच कलम और बिस्किट वितरित किये गये. इस मौके पर सचिव इंदु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सरिता अग्रवाल, स्कूल की प्रधानाध्यापिका एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाएं सम्मेलन की सदस्यगण उपस्थित थे.
परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
पूर्णिया. सोमवार को जिले के 39 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में मैट्रिक की परीक्षा शुरू हुई. पहला दिन किसी भी केंद्र से छात्रों के निष्कासन की खबर नहीं है. परीक्षा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर व्यापक निर्देश जारी किये गये थे.
इसके अलावा परीक्षा के दौरान प्रत्येक केंद्र की निगरानी के लिए सीसी कैमरा तथा वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है. मैट्रिक की परीक्षा में प्रत्येक केंद्र पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. इधर परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं काफी उत्सुकता देखी जा रही थी. मैट्रिक परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं परीक्षा केंद्र पर सुबह 8 बजे से ही पहुंचने लगे.
परीक्षा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया. परीक्षा केंद्र पर छात्र-छात्राओं को सिर्फ एडमिट कार्ड के अलावा कोई भी समान ले जाने पर रोक थी. परीक्षा हॉल के अंदर छात्र-छात्राओं को केवल प्रवेश पत्र ले जाने की अनुमति थी. परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल, ब्लुटूथ तथा अन्य इलेक्ट्रिक उपकरण लेकर जाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं. पूरे दिन परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट का आना-जाना लगा रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement