पूर्णिया : शहर के तीन उच्च विद्यालय में डीईएलईडी (फेस-टू -फेस) की परीक्षा केन्दों पर शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षा 3 से 9 सितंबर तक दो पालियों में संचालित है. तीन परीक्षा केन्द्र पर कुल 1186 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे है. इनमें जिला स्कूल परीक्षा केन्द्र पर 532 छात्र, बीबीएम उच्च विद्यालय पर 407 एवं मां काली उच्च विद्यालय मधुबनी में 246 परीक्षार्थी शामिल है.
Advertisement
डीइएलइडी की परीक्षा तीसरे दिन रहा शांति पूर्ण
पूर्णिया : शहर के तीन उच्च विद्यालय में डीईएलईडी (फेस-टू -फेस) की परीक्षा केन्दों पर शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षा 3 से 9 सितंबर तक दो पालियों में संचालित है. तीन परीक्षा केन्द्र पर कुल 1186 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे है. इनमें जिला स्कूल परीक्षा केन्द्र पर 532 छात्र, बीबीएम […]
परीक्षा के तीसरे दिन गुरुवार को पहली पाली की परीक्षा में जिला स्कूल पूर्णिया केन्द्र पर 515 उपस्थित तथा 17 अनुपस्थित,बीबीएम उच्च विद्यालय परीक्षा केन्द्र पर 401 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 06 अनुपस्थित एवं मां काली उच्च विद्यालय मधुबनी में 245 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 2 छात्र अनुपस्थित रहे.
परीक्षा की दूसरी पाली में जिला स्कूल पूर्णिया परीक्षा केन्द्र पर 515 उपस्थित तथा 17 अनुपस्थित,बीबीएम उच्च विद्यालय परीक्षा केन्द्र पर 401 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 06 अनुपस्थित एवं मां काली उच्च विद्यालय मधुबनी में 245 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 2 छात्र अनुपस्थित रहे.
बता दें कि परीक्षा के दोनों ही दिन परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न किये गए. किसी भी केन्द्र से परीक्षार्थी के निष्काशन किये जाने की सूचना नहीं है. जिला शिक्षा पदाधिकारी श्यामबाबू राम ने परीक्षा शांतिपूर्ण होने की पुष्टी की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement