36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कचहरी रोड में मुसीबत बन गया जाम, परेशान रहे लोग

पूर्णिया : सोमवार को शहर के कचहरी रोड में लगा जाम शहरवासियों के लिए मुसीबत बन गया. इस रास्ते गुजरने वाले लोग काफी देर तक परेशान रहे. हालांकि जाम हटाने की कोई प्रशासनिक पहल नहीं हुई पर कुछ घंटे के बाद खुद ही जाम साफ हो गया. दरअसल, कचहरी रोड काफी संकरी है और इसके […]

पूर्णिया : सोमवार को शहर के कचहरी रोड में लगा जाम शहरवासियों के लिए मुसीबत बन गया. इस रास्ते गुजरने वाले लोग काफी देर तक परेशान रहे. हालांकि जाम हटाने की कोई प्रशासनिक पहल नहीं हुई पर कुछ घंटे के बाद खुद ही जाम साफ हो गया.

दरअसल, कचहरी रोड काफी संकरी है और इसके बावजूद यहां पार्किंग स्थल बनाया गया है पर पार्किंग स्थल पर फल-सब्जी बेचने वालों का कब्जा बना हुआ है. नतीजतन कचहरी रोड का जाम अमूमन हर रोज लोगों को परेशान करता है.
यह सड़क नगर निगम के सामने से निकल कर कचहरी होते हुए मधुबनी डालर हाउस चौक तक चली जाती है. बीच में एक तरफ व्यवहार न्यायालय का कैंपस है तो दूसरी तरफ वकालत खाना भी है जहां एक साथ वकीलों और मुवक्किलों की आवाजाही हुआ करती है.
थोड़ा आगे बढने पर पहले डान वास्को स्कूल, गर्ल्स हाई स्कूल और महिला काॅलेज अवस्थित है जहां रोजाना हजारों छात्र व छात्राओं की आवाजाही होती है. कॉमन बात यह है कि सबके आने और जाने का समय लगभग एक ही है. यही वजह है कि सुबह दस से साढे दस बजे और शाम को चार साढ़े चार बजे के बीच इस रोड में भयंकर जाम लगता है जिसके निदान की सार्थक पहल आज तक नहीं हो सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें