28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खत्म नहीं हो रहा बिजली की ट्रिपिंग का खेल

पूर्णिया : भीषण गर्मी में बिजली की ट्रिपिंग का खेल चलता रहा. सोमवार की रात व मंगलवार के दिन में बिजली की ट्रिपिंग से लोग परेशान रहे. रात में अगर गायब रहती है तो लोगों की खीज बढ़ जाती है. नतीजतन गर्मी से बेहाल लोग घरों से बाहर निकल जाते हैं. मंगलवार को भी अमूमन […]

पूर्णिया : भीषण गर्मी में बिजली की ट्रिपिंग का खेल चलता रहा. सोमवार की रात व मंगलवार के दिन में बिजली की ट्रिपिंग से लोग परेशान रहे. रात में अगर गायब रहती है तो लोगों की खीज बढ़ जाती है. नतीजतन गर्मी से बेहाल लोग घरों से बाहर निकल जाते हैं. मंगलवार को भी अमूमन बिजली की ट्रिपिंग का खेल दिन में तीन से चार बार चला.

शहर के कई मोहल्लों में तो लोग उबलने लगे. हालांकि विभागीय अधिकारी इसे महज छोटा सा तकनीकी गड़बड़ी मानते हैं. बिजली की ट्रिपिंग से लोगों का आक्रोश शहर से ज्यादा देहात में है.
बिजली की समस्या एक दिन की नहीं है बल्कि यह रूटीन सी बन गयी है. भीषण गर्मी में बिजली जनित पंखा और एसी यंत्र ही लोगों का सहारा बना हुआ है. जैसे ही बिजली जाती है वैसे ही लोग घरों से बाहर हो जाते हैं. रात में सोने के समय बिजली की ट्रिपिंग की समस्या काफी नागवार गुजरती है.
शहर में बिजली-कट की समस्या शहर के पूर्वी इलाके जीरोमाइल की तरफ ज्यादा देखी जा रही है तो मधुबनी फीडर में कम नहीं दिखती. उधर बिजली की ट्रिपिंग की समस्या को लेकर गांव के लोग भी अब खासे परेशान हैं. गांव में खेतों में पटवन के समय ही बिजली की ट्रिपिंग हो जाती है. वर्षा के अभाव में बिजली जनित मोटर से ही पानी का पटवन होता है. बिजली की ट्रिपिंग से वह भी प्रभावित है.
बिजली की ट्रिपिंग के बाद जब तक बिजली आती है तब तक पानी सूख जाता है. फिर से पटवन में काफी समय लग जाता है. इस संबंध में बिजली की समस्या के विरुद्ध वर्षों से लड़ रहे बिहार विकास मोर्चा के नेता राकेश कुमार सिंह ने कहा कि यदि बिजली की स्थिति में शीघ्र सुधार नहीं हुआ तो बिजली की इस समस्या के समाधान के लिए आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जायेगा.
कहते हैं अभियंता
बिजली की जितनी आपूर्ति चाहिए उतनी आपूर्ति हो रही है. तकनीकी कारणों से क्षणभर के लिए कहीं-कहीं बिजली-कट होती तो तुरंत ठीक कर लिया जाता है.
नटवर लाल गुप्ता, कार्यपालक अभियंता, एनबीपीडीएल कंपनी पूर्णिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें