36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता चौक से कोर्ट स्टेशन जाना सहज नहीं

पूर्णिया : जनता चौक से कोर्ट स्टेशन वाली सड़क इतनी जर्जर है कि इस सड़क पर चल कर कोर्ट स्टेशन पहुंच पाना सहज नहीं है. एक तो सड़क काफी जर्जर हो चुकी है और बरसात में इस पर जलजमाव हो जाता है. ट्रेन पकड़ने के लिए यदि यात्री एक घंटा पहले नहीं चलें तो ट्रेन […]

पूर्णिया : जनता चौक से कोर्ट स्टेशन वाली सड़क इतनी जर्जर है कि इस सड़क पर चल कर कोर्ट स्टेशन पहुंच पाना सहज नहीं है. एक तो सड़क काफी जर्जर हो चुकी है और बरसात में इस पर जलजमाव हो जाता है. ट्रेन पकड़ने के लिए यदि यात्री एक घंटा पहले नहीं चलें तो ट्रेन का छूटना तय है. इस सड़क पर जल्दी कोई रिक्शा जाने को तैयार नहीं होता.

यदि वह तैयार भी हो गया तो मनमाना किराया लेता है पर वह भी रिक्शे को ठेल कर या खींच कर ले जाता है. सड़क की जर्जरता के कारण इस सड़क पर दुर्घटना रोजमर्रे की बात हो गयी है. इस सड़क का भी निर्माण किया जाना था पर इसके लिए कोई पहल तक नहीं हो सकी है. इस बार बरसात में इस सड़क का सफर शहरवासियों के लिए दुखद साबित होगा.
कहने को डाक्टरों की नगरी पर सड़क का पता नहीं
लाइन बाजार से निकली कब्रिस्तान जाने वाली सड़क में डाक्टरों का बड़ा तबका बसा हुआ है. एक साथ कई क्लीनिक और नर्सिंग होम हैं पर विडम्बना है कि इस सड़क का अस्तित्व ही गायब है. सड़क के नाम पर महज एक आकार दिखता है जो बरसात के लिए दुखदायी है. यही सड़क माधोपाड़ा होते हुए अरबिया कालेज तक चली जाती है और इसे टाउन का बायपास रोड भी कहा जाता है. शुरू से अंत तक सड़क किनारे कई मोहल्ले आबाद है जहां बड़ी आबादी बसी हुई है.
बारिश के मौसम में एक तरफ जहां बाहर से आने वाले रोगियों को मुश्किलें झेलनी पड़ती हैं वहीं दूसरी ओर मोहल्ले वालों को घुटने तक पानी हेल कर घर तक पहुंचने की विवशता बन जाती है. इस सड़क की स्थिति काफी जर्जर है. लाखों की आबादी वाले इस क्षेत्र के लिए यह मुख्य सड़क है. स्थानीय लोग बताते हैं कि आये दिन लोग दुर्घटनाएं होती हैं क्योंकि सड़क के बीचों बीच कई जगह छोटे-बड़े गड्ढे बन गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें