28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ करोड़ की लागत से बने पावर सब स्टेशन का उद्घाटन

रानीपतरा : पूर्णिया पूर्व प्रखंड परिसर में 8 करोड़ की लागत से निर्मित पावर सब स्टेशन का उद्घाटन बुधवार को सांसद संतोष कुशवाह, सदर विधायक विजय खेमका व महापौर सविता देवी ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर सांसद संतोष कुशवाह ने कहा कि पावर सब स्टेशन के शुरू होने से पूर्णिया पूर्व प्रखंड के […]

रानीपतरा : पूर्णिया पूर्व प्रखंड परिसर में 8 करोड़ की लागत से निर्मित पावर सब स्टेशन का उद्घाटन बुधवार को सांसद संतोष कुशवाह, सदर विधायक विजय खेमका व महापौर सविता देवी ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर सांसद संतोष कुशवाह ने कहा कि पावर सब स्टेशन के शुरू होने से पूर्णिया पूर्व प्रखंड के शहरी क्षेत्रों के लोगों को बिजली की समस्या से छुटकारा मिल जायेगा.

काफी इंतजार के बाद पावर सब स्टेशन शुरू हुआ है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वह सदैव ही प्रयत्नशील रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सपना बिहार में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराना धीरे धीरे पूरा हो रहा है.
पूर्णिया जिले के सभी क्षेत्रों में भी 24 घंटे बिजली उपलब्ध करायी जाएगी. लोगों के घरों में प्रीपेड विद्युत मीटर भी लगाया जायेगा. किसानों को खेती करने के लिये खेतों में भी बिजली उपलब्ध करायी जा रही है. इसके लिये विभाग के अधिकारी भी पूर्ण रूप से कार्य कर रहे हैं.
साथ ही उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी को लोगों का हरसंभव मदद करने को भी कहा. वहीं विधायक विजय खेमका ने कहा कि पूर्णिया पूर्व प्रखंड स्थित विद्युत सब स्टेशन से बेलौरी एफसीआइ गोदाम, खुश्कीबाग रेलवे ढाला व कप्तानपुल तक इस सब स्टेशन से बिजली की आपूर्ति की जायेगी. आने वाले समय में हमारे क्षेत्र में बिजली की समस्या जल्द ही खत्म हो जायेगी.
महापौर सविता देवी ने कहा कि बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करना काफी स्वागत है और इसके लिए वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को साधुवाद देती हैं. विद्युत कार्यपालक अभियंता पूर्णिया पश्चमी नटवर लाल गुप्ता, विद्युत कार्यपालक अभियंता पूर्णिया पूर्वी धीरज कुमार सिन्हा, विद्युत परियोजना पूर्णिया रोशन कुमार, जेइ अश्वनी राय व स्थानीय लोग शंकर मेहता, प्रह्लाद सिंह,सचिन कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें