पूर्णिया : पूर्णिया विवि के प्रथम सत्र 2018-19 के पार्ट वन की सैद्धांतिक परीक्षा बुधवार को समाप्त हो गई. संसदीय चुनाव को देखते हुए पूर्णिया विवि ने 15 मार्च से ही पार्ट वन की परीक्षा शुरू कर दी थी. जबकि चुनावी कार्यों की वजह से दिक्कत के बाद भी विवि प्रशासन की ओर से पार्ट वन की परीक्षा को अहमियत दी गई.
Advertisement
सैद्धांतिक परीक्षा खत्म होने से परीक्षार्थियों में खुशी
पूर्णिया : पूर्णिया विवि के प्रथम सत्र 2018-19 के पार्ट वन की सैद्धांतिक परीक्षा बुधवार को समाप्त हो गई. संसदीय चुनाव को देखते हुए पूर्णिया विवि ने 15 मार्च से ही पार्ट वन की परीक्षा शुरू कर दी थी. जबकि चुनावी कार्यों की वजह से दिक्कत के बाद भी विवि प्रशासन की ओर से पार्ट […]
पूर्णिया कॉलेज केंद्र की आधी परीक्षाएं एसएनएसवाइ कॉलेज में संपन्न करायी गयी. जबकि मतदान की ट्रेनिंग को लेकर भी वैकल्पिक व्यवस्था की गयी. इस तरह समय पर सारी परीक्षाएं हो जाने से परीक्षार्थियों में खुशी का माहौल है.
बुधवार को पूर्णिया कॉलेज केंद्र की परीक्षा में पहली पाली में 754 परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था की गई. पहली पाली में 720 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 34 परीक्षार्थी अनुपस्थित हुए. दूसरी पाली में 159 परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था की गई. दूसरी पाली में 156 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 3 परीक्षार्थी अनुपस्थित हुए.
तकनीकी कारणों से पूर्णिया कॉलेज के बदले एसएनएसवाइ कॉलेज में परीक्षा संचालन में जुटे डॉ़ पटवारी यादव ने बताया कि पार्ट वन की परीक्षा कड़ी निगरानी में शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी.
इधर, बीएमटी लॉ कॉलेज केंद्र के केंद्राधीक्षक डॉ. गौरीकांत झा ने बताया कि पहली पाली में समाजशास्त्र की परीक्षा में 88 परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था की गयी. इनमें 75 उपस्थित हुए और 13 गैरहाजिर रहे. दूसरी पाली में बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन की परीक्षा में कुल 16 में 11 उपस्थित ओर 5 अनुपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement