36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली विभाग: डिस्कनेक्शन की जद में आ रहे हैं दो लाख कंज्यूमर

पूर्णिया : बिजली विभाग की वसूली व डिस्कनेक्शन की जद में करीब दो लाख कंज्यूमर आ गये हैं. इसके लिए बिजली विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है. चालू माह में करीब छह सौ लोगों के कनेक्शन काट दिये गये हैं. ऐसे उपभोक्ताओं को पूर्व में सूचना दे दी गयी थी. बिजली विभाग की कार्रवाई […]

पूर्णिया : बिजली विभाग की वसूली व डिस्कनेक्शन की जद में करीब दो लाख कंज्यूमर आ गये हैं. इसके लिए बिजली विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है. चालू माह में करीब छह सौ लोगों के कनेक्शन काट दिये गये हैं.

ऐसे उपभोक्ताओं को पूर्व में सूचना दे दी गयी थी. बिजली विभाग की कार्रवाई से खलबली मची हुई है. बिल जमा करने के लिए अलग से प्रचार रथ चल रहा है. बिजली बिल जमा करने के लिए सभी वसूली काउंटर खोल दिये गये हैं.
अनवरत वसूली चल रही है. इस माह रविवार को भी वसूली की गयी. एक साथ शहर एवं ग्रामीण इलाके में अभियान चला दिया गया है. जिले के उन लोगों के पास ज्यादा बकाया है जहां विभाग ने पूर्व में वसूली के लिए कड़ाई से तहसील नहीं की. हालांकि सभी कंज्यूमर को विभाग ने लगातार सूचना एवं माइकिंग कर उपभोक्ताओं को लगातार इत्तिला किया है.
डिस्कनेक्शन की सीमा दो हजार
डिस्कनेक्शन की सीमा में वे सभी उपभोक्ता आ रहे हैं जिनके पास कम से कम बकाया दो हजार है. ज्ञात हो कि विभाग ने क्रमवार बकायेदारों की सूची बनाकर कार्रवाई तेज किया था. इसमें पहली सूची में 50 हजार एवं इससे अधिक बिल बकाया वाले थे. इसके बाद 20 हजार तक की सीमा तय की गयी.
उसके बाद की कार्रवाई में पांच हजार तक के बकायेदार को लिया गया. इसमें जिन लोगों ने बकाया बिल का भुगतान नहीं किया उनका लाइन काट दिया गया. इसके बाद भी भुगतान नहीं करने वाले लोगों के विरुद्ध सर्टिफिकेट केस दर्ज करने की तैयारी भी चल रही है.
छह सौ के कटे कनेक्शन. चालू वित्तीय वर्ष के अंतिम माह में छह सौ कनेक्शन काट दिये गये हैं. ये लोग बकाया जमा करने में हठधर्मिता अपनाये हुए थे. अब इनलोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी.
इस बीच जिन लोगों का बिल का भुगतान हो जायेगा उन्हें कनेक्शन जोड़ने की अनुमति विभाग की शर्तों के अनुसार दी जा सकेगी. विभाग निर्देश है कि ग्रामीण क्षेत्र में कटे कनेक्शन जोड़ने के लिए 118 रूपये का टोकन कटाना होगा. उसी प्रकार शहरी क्षेत्र में दो सौ 36 रूपये का बिल कटाना होगा.
वसूली के लिए 70 टीम . विभागीय सूत्र बताते हैं कि शहरी क्षेत्र में तो कुछ न कुछ जागरूकता है मगर आलसपना ग्रामीण क्षेत्रों में है. वहां बिल भुगतान का प्रोब्लेम लगा रहता है. इसी कारण जिले में वसूली के लिए अलग-अलग 70 टीमें तैयार कर दी गयी है. सभी टीम को इलाका वितरण कर दिया गया है. जवाबदेही भी दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें