28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव के लिए पूर्णिया सीट से पांच प्रत्याशियों ने भरे पर्चे

पूर्णिया : आगामी 18 अप्रैल को दूसरे चरण के होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पूर्णिया के पूर्व सांसद और महागठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह समेत पांच प्रत्याशियों ने नामजदगी के पर्चे भरे. इस प्रकार नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों की संख्या बढ़कर अब छह हो गयी. पर्चा दाखिल […]

पूर्णिया : आगामी 18 अप्रैल को दूसरे चरण के होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पूर्णिया के पूर्व सांसद और महागठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह समेत पांच प्रत्याशियों ने नामजदगी के पर्चे भरे. इस प्रकार नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों की संख्या बढ़कर अब छह हो गयी.

पर्चा दाखिल करने के लिए मंगलवार को अंतिम दिन है. सोमवार को ठीक 12 बजे कांग्रेस प्रत्याशी उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह महागठबंधन के घटक दलों और समर्थकों के बीच समाहरणालय गेट पर पहुंचे. इसके बाद वे अपने प्रस्तावक के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी प्रदीप कुमार झा के समक्ष अपनी उम्मीदवारी का पर्चा सौंपा.
उन्होंने तीन सेटों में पर्चा भरा. एक में कसबा के कांग्रेस विधायक अफाक आलम, दूसरे में कांग्रेसी नेता अरविंद कुमार उर्फ भोला और तीसरे में बनमनखी के संजीव कुमार उर्फ सोना पासवान प्रस्तावक बने. इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस के पूर्व विधायक अमरनाथ तिवारी, पूर्व विधायक गुलाम हुसैन, राजद नेता नीरज कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह, अरूण यादव, रालोसपा के जिलाध्यक्ष नीरज मेहता आदि दर्जनों नेता मौजूद थे.
नाम निर्देशन के लिए अब तक 19 अभ्यर्थियों ने कटाया एनआर
पूर्णिया संसदीय क्षेत्र में दूसरे चरण के लिए 18 अप्रैल को होनेवाले चुनाव के लिए 19 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल करने के लिए एनआर कटाया है. मंगलवार को नाम निर्देशन का अंतिम दिन है.
सामान्य वर्ग के लिए नामांकन शुल्क 25 हजार एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग से आने वाले अभ्यर्थी को 12 हजार 500 सौ रुपये निर्धारित की गई है.
18 मार्च 2019 को : 1.जितेंद्र उरावं पिता कार्तिक उरांव हसदा कोठी गुलावबाग पूर्णिया, 2.अख्तर अली पिता मो. जलील मुजफ्फर अहमद नगर पूर्णिया, 3.संतोष कुमार पिता नेबीलाल विश्वास रामबाग,वार्ड नं. 30 पूर्णिया ने एनआर कटाया है.
19 मार्च 2019 को : 4.मृत्युंजय कुमार झा पिता शशिमोहन झा श्रीनगर हाता पूर्णिया, 5.अर्जून सिंह पिता परमानंद सिंह शिवाजी कॉलनी पूर्णिया, 6.शोभा सोरेन पिता मनोज कुमार हेम्ब्रम ग्राम केमई,पोस्ट सोनदीप, थाना भवानीपुर पूर्णिया ने एनआर कटाया.
20 मार्च 2019 को : 7.राजेश कुमार वर्मा पिता स्व.जयनारायण लाल, थाना चौक मौलवी टोला मधुबनी वार्ड 16 पूर्णिया, 8.उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह पिता त्रिभूवन प्रसाद सिंह,मौल बाबू हाता मधुबनी पूर्णिया, 9.राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, 10. सनोज कुमार चौहान पिता गंगा प्रसाद चौहान सा.महमदिया,थाना कसबा, जिला पूर्णिया शामिल है.
23 मार्च 2019 को : 11. अशोक कुमार साह पिता यमुना साह, सा. लाईन बाजार, थाना के.हाट पूर्णिया. 12. अशोक कुमार सिंह पिता स्व.दिनेश्वर सिंह शांति नगर थाना के.हाट जिला पूर्णियाने एनआर कटाया है.
25 मार्च 2019 को : 13. सोमेश शंकर पिता गुंजेश्वरी गिरी गोस्वामी, नया टोला लाईन बाजार थाना के.हाट सहायक पूर्णिया, 14. राजीव कुमार सिंह पिता स्व.रधुनाथ प्रसाद सिंह, सा.नागरह थाना नौगछिया जिला भागलपुर, 15. अनिरुद्ध मेहता पिता मुक्ति प्रसाद मेहता ग्राम रिकाबगंज पो. बेला रिकाबगंज के.नगर पूर्णिया, 16. राजेश कुमार पिता स्व. नागेन्द्र राय काली प्रसाद टोला मधुबनी पूर्णिया,17. सुभाष कुमार ठाकुर पिता शोभा नाथ ठाकुर ग्राम व पोस्ट तरौनी जिला पूर्णिया,18. राज कुमार हेम्ब्रम पिता रामलाल हेम्ब्रम ग्राम व पोस्ट काक्षी थाना बनमनखी जिला पूर्णिया एवं 19. मजू मूर्मू पिता विरेन मूर्मू ग्राम रहमतनगर बक्सा घाट रोड थाना के.हाट जिला पूर्णिया ने जिला निर्वाचन कार्यालय से नामांकन के लिए एनआर कटाया है.
उम्मीदवार से ज्यादा पूर्णिया जीतेगा : उदय सिंह
नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने कहा कि उन्होने महागठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल इस उम्मीद से किया है कि आनेवाले चुनाव में उम्मीदवार से ज्यादा पूर्णिया जीतेगा.
क्योंकि पिछले पांच सालों में पूर्णिया जिन हालात से गुजर रहा है उससे उबारने के लिए पूर्णिया की जनता उन्हें अपना आर्शीवाद देगी. मैं वादा करता हूं कि जिस तरह 2004 और 2014 के बीच में बिना किसी भेदभाव के सेवा किया हूं उसी तरह आनेवाले समय में करता रहूंगा.
जनता किसी के झांसे में आनेवाली नहीं : संतोष
दोबारा पर्चा भरने के बाद राजग प्रत्याशी संतोष कुशवाहा ने कहा कि जनता किसी के झांसे में आनेवाली नहीं है. जनता अपना मन बना चुकी है. विकास के नाम पर ही जनता वोट करेगी. श्री कुशवाहा ने राजग प्रत्याशी उदय सिंह के बयान का जवाब देते हुए कहा कि सभी प्रत्याशी को अपनी बात कहने का हक है.
उन्होने कहा कि उनके कार्यकाल में जितनी अपराधिक घटनाएं हुई है, उससे कहीं कम इन पांच साल में हुए हैं. इसका आकलन कर सकते है. जहां अपराध हुए भी हैं तो प्रशासन ने त्वरित गति से अपराधियों पर कार्रवाई भी की है.
इन प्रत्याशियों ने भी भरे पर्चे
सोमवार को जिन चार प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. उनमें कांग्रेस से उदय सिंह के आलावा बहुजन समाज पार्टी से जितेंद्र उरांव, मो. अख्तर अली और अशोक कुमार सिंह ने क्रमश: निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चे भरे. जितेंद्र उरांव और मो.अख्तर अली ने दो-दो सेट में पर्चा भरा, जबकि अशोक कुमार सिंह ने एक सेट में नामांकन किया.
संतोष कुशवाहा ने दोबारा किया नामांकन
एनडीए की ओर से जदयू प्रत्याशी व निवर्तमान सांसद संतोष कुशवाहा ने सोमवार को दोबारा नामांकन दाखिल किया. उन्होंने दो सेट में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी प्रदीप कुमार झा के समक्ष पर्चा भरा. उनके साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा, जदयू के जिलाध्यक्ष शंभु प्रसाद मंडल आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें