28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेबर रूम के प्रति बढ़ा लोगों का विश्वास

पूर्णिया : देश में अपना दबदबा कायम करने वाले बिहार का एकलौता मॉडल लेबर रूम में सुविधा बढ़ने के साथ ही यहां संस्थागत प्रसव दर में लगातार वृद्धि हो रही है. इस बात को सोमवार को सदर अस्पताल में आयोजित मेडिकल कॉलेज के कार्यारंभ समारोह को संबोधित करते हुए यहां के डीएम प्रदीप कुमार झा […]

पूर्णिया : देश में अपना दबदबा कायम करने वाले बिहार का एकलौता मॉडल लेबर रूम में सुविधा बढ़ने के साथ ही यहां संस्थागत प्रसव दर में लगातार वृद्धि हो रही है. इस बात को सोमवार को सदर अस्पताल में आयोजित मेडिकल कॉलेज के कार्यारंभ समारोह को संबोधित करते हुए यहां के डीएम प्रदीप कुमार झा ने भी स्वीकार किया था.
मॉडल लेबर रूम अत्याधुनिक उपकरणों से लैस होने के कारण यहां जटिल से जटिल प्रसव यहां आसानी से हो रहा है.यही कारण है कि निजी नर्सिंग होम में होने वाले प्रसव दरों में कमी आयी है.अस्पताल प्रशासन इस मॉडल लेबर रूम को और भी पॉपुलर बनाने के लिए तरह तरह के प्रयोग भी कर रहे हैं.
दस माह में 4 हजार 800 संस्थागत प्रसव": मॉडल लेबर रूम के अस्तित्व में आने के बाद सदर अस्पताल में पिछले दस माह में कुल 4 हजार 800 प्रसव कराये गये. आकड़े इस बात का गवाह है कि इस समय सदर अस्पताल के मॉडल लेबर रूम में औसतन 16 गर्भवती का प्रसव किया जा रहा है.
जबकि इससे पूर्व यह आंकड़ा प्रतिदिन 12 के आस पास था. मॉडल लेबर रूम का उद्घाटन हालांकि 23 जून को हुआ है. लेकिन इस यूनिट में उपकरण अप्रैल माह में ही लग गये थे. जिससे प्रसव दर में वृद्धि हुई है. यहां 24 घंटे प्रसव सेवा उपलब्ध रहने के कारण लोगों का विश्वास मॉडल लेबर रूम के प्रति बढ़ा है जबकि निजी नर्सिंग होम के प्रति घटा है.
राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हैं लेबर बेड व ओटी
सदर अस्पताल का मॉडल लेबर रूम राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया गया है. यहां आब्जरवेशन वार्ड, प्रसव कक्ष और आधुनिक ओटी का निर्माण किया गया है. इससे शिशु मृत्यु दर में कमी आयेगी. यहां प्रशिक्षित और दक्ष स्टाफ की नियुक्ति की किया गया है,जो किसी भी जटिल प्रसव को भी दक्षता से निष्पादित किया जायेगा.
मरीज के भर्ती होने के तुरंत बाद एंटी नेडल टेस्ट, अल्ट्रासाउंड आदि की व्यवस्था उपलब्ध उपलब्ध है. इसके साथ ही सामान्य प्रसव में बाधा होने पर तुरंत सर्जरी की व्यवस्था की भी व्यवस्था है. जिससे बिना समय गंवाये प्रसव कराना संभव होगा. पिछले दिनों सदर अस्पताल के मॉडल लेबर की व्यवस्था देखने पहुंची सेंट्रल टीम भी यहां की व्यवस्था देख कर गद-गद हो गये.
व्यवस्था बनाये रखना प्राथमिकता
मॉडल लेबर रूम की गुणवत्ता व व्यवस्था बनाये रखना पहली प्राथमिकता है. इसलिए रोजाना दो राउंड इस लेबर रूम का लगा रहा हूं. किसी भी सूरत में यहां अव्यवस्था पनपने नहीं दिया जायेगा.
डॉ कृष्ण मोहन पूर्वे,सिविल सर्जन,पूर्णिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें