बैसा (पूर्णिया) : दहेज की खातिर ससुरालवालों ने बहू की हत्या कर दी और साक्ष्य छिपाने की नीयत से जलावन घर में शव को फांसी पर टांग दिया. घटना के बाद ससुरालवाले घर में ताला बंद कर फरार हो गये. खुलासा तब हुआ जब आस-पड़ोस के लोगों ने दरवाजे को बंद देखा. यह मामला रौटा थाने के असियानी पंचायत के जमीराबैंगा की है. इस संबंध में मृतका के परिजनों ने पति समेत पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
परिजनों का आरोप है कि गुलबदन का निकाह मो अजमल से दस साल पूर्व हुआ था. निकाह के बाद गुलबदन को तीन बच्चे भी हैं. आरोप है कि ससुरालवाले अक्सर दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया करते थे. इसी वजह से उसकी हत्या कर दी गयी. परिजनों ने बताया कि ससुरालवालों ने गुलबदन की हत्या कर लाश को जलावन वाले घर में छिपा दिया और साक्ष्य को मिटाने के लिए उसे फांसी पर लटका दिया. यह घटना बुधवार की है. जब बकरीद पर्व में लोग एक-दूसरे के घर जा रहे थे,
तब मो अजमल का घर सूना देख अचंभित हो गये. बाद में इस बात की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने जलावन घर से लाश को बरामद किया. प्राथमिकी में जिन लोगों को नामजद किया गया है उसमें पति मो अजमल, मो रवि, प्रवीण बेगम, निगहार प्रवीण और बबलू खातून शामिल है.