36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से मौसम रूमानी बढ़ी लोगों की परेशानी

पूर्णिया :माॅनसूनी बारिश से पूर्णिया का मौसम रूमानी हो गया पर आम लोगों की परेशानी बढ़ गई. शनिवार की रात से रविवार की सुबह तक लोग काफी तपिश झेल रहे थे. पंखा के सामने से हटते ही हर कोई पसीने से तरबतर हो रहा था. मगर रविवार को दोपहर हुई झमाझम बारिश ने लोगों को […]

पूर्णिया :माॅनसूनी बारिश से पूर्णिया का मौसम रूमानी हो गया पर आम लोगों की परेशानी बढ़ गई. शनिवार की रात से रविवार की सुबह तक लोग काफी तपिश झेल रहे थे. पंखा के सामने से हटते ही हर कोई पसीने से तरबतर हो रहा था.
मगर रविवार को दोपहर हुई झमाझम बारिश ने लोगों को सुबह की तपिश से काफी राहत दी. उधर, खेती-किसानी के लिए भी यह बारिश रामबाण साबित हुई. शनिवार को बारिश नहीं हुई जिससे उमस बढ़ गई थी. इसका असर रविवार की सुबह भी रहा. सुबह से ही भारी उमस के कारण लोगों के पसीने छूट रहे थे पर दस बजे के बाद अचानक माहौल बदला और आसमान में बादल छा गये.
ग्यारह बजे के बाद करीब तीन घंटे तक लगातार बारिश हुई और इसके बाद रुक-रुक कर दिन भर बारिश होती रही. इससे मौसम खुशगवार हो गया पर लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं. शहर के अमूमन हर मोहल्ले में जल जमाव हो गया. सड़कों पर गंदगी पसर गई जिससे लोगों का पैदल चलना भी मुहाल हो गया. सबसे ज्यादा परेशानी उन मोहल्लों में है जहां जल निकासी का कोई उपाय नहीं हैं.
शहर में जय प्रकाश कालोनी समेत कई मोहल्ले हल्की बारिश में भी जलमग्न हो जाते हैं. शहर की मुख्य सड़क को छोड़ दें तो अंदर का हर मोहल्ला जल जमाव से त्रस्त है. इधर, इस बारिश ने किसानों को सिर्फ राहत दी है. खास तौर पर किसान कहीं बिचड़ा तो कहीं धान के लिए खेत तैयार करने में जुट गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें