मीरगंज थाना के रंगपुरा दक्षिण पंचायत की घटना
Advertisement
युवक की हत्या कर शव को विद्यालय में फेंका
मीरगंज थाना के रंगपुरा दक्षिण पंचायत की घटना धमदाहा (पूर्णिया) : एक युवक की गला दबा कर हत्या कर दी गयी और शव को एक स्कूल में फेंक दिया. यह वाकया मीरगंज थाना के रंगपुरा दक्षिण पंचायत का है. मृतक युवक पिंकू ठाकुर (18) रंगपुरा दक्षिण वार्ड संख्या छह निवासी शंकर ठाकुर का पुत्र है. […]
धमदाहा (पूर्णिया) : एक युवक की गला दबा कर हत्या कर दी गयी और शव को एक स्कूल में फेंक दिया. यह वाकया मीरगंज थाना के रंगपुरा दक्षिण पंचायत का है. मृतक युवक पिंकू ठाकुर (18) रंगपुरा दक्षिण वार्ड संख्या छह निवासी शंकर ठाकुर का पुत्र है. घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. हत्या की खबर परिजनों को तब मिली जब उसकी लाश गुरुवार की शाम चार बजे के करीब रंगपुरा दक्षिण पंचायत के मध्य विद्यालय कैंपस में देखी गयी. परिजनों ने बताया कि गुरुवार को वह मजदूरी करने के लिए घर से निकला था. अचानक शाम में पता चला कि स्कूल में उसकी लाश पड़ी हुई है. मृतक का पिता मजदूर है और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं.
उसका बेटा पिंकू भी पढ़ाई के साथ-साथ पिता के कामों में हाथ बटाता था. मीरगंज थानाध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या यह हत्या का मामला प्रतीत होता है. मृतक के गले में काले निशान से पता चलता है कि गला दबा कर उसकी हत्या हुई है. उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement