बनमनखी, पूर्णियाः बुधवार देर शाम 52533 अप बनमनखी-बिहारीगंज अप पैसेंजर ट्रेन में एक महादलित महिला से छेड़खानी कर मारपीट भी की गयी. इस दौरान उनसे छिनतई भी की गयी. इस घटना के विरोध में औराही गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह 52538 डाउन बिहारीगंज-बनमनखी लोकल ट्रेन को रोके रखा व बड़हरा-बनमनखी पथ को लगभग पांच घंटे तक जाम कर दिया. जाम के कारण ट्रेन निर्धारित समय से लगभग साढ़े पांच घंटे विलंब से बनमनखी पहुंची. ग्रामीणों ने अलीगंज गांव के कुछ युवकों पर छेड़खानी व मारपीट व ट्रेन में चल रहे जीआरपी के जवानों पर घटना के वक्त मूकदर्शक बने रहने का आरोप लगाया.
युवकों ने की छिनतई भी : बुधवार देर शाम बनमनखी से हाट-बाजार कर औराही गांव के वार्ड नंबर पांच स्थित महादलित टोले की दो बहनें ट्रेन में सवार हो गांव जा रही थी. उसी ट्रेन में आरोपी युवक भी सफर कर रहे थे. चीनी मिल के समीप युवकों ने महिला के साथ बदसलूकी की. जब महिला ने इसका विरोध किया तो युवकों ने ना केवल उसकी जम कर धुनाई कर दी बल्कि छिनतई भी की. मारपीट में महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. युवक अलीगंज में ट्रेन से उतरे और चलते बने. इस दौरान जीआरपी के जवान बिल्कुल तमाशबीन बने रहे.
आक्रोशित हुए ग्रामीण : आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह ट्रेन व सड़क दोनों मार्गो को जाम कर दिया व घायल महिला को भी टोले में रोक दिया. सूचना पर पहुंचे बीकोठी थानाध्यक्ष शिव शरण साह, बीडीओ, सीओ, बनमनखी आरपीएफ इंस्पेक्टर डी एन मंडल तथा जीआरपी के एसआइ रवींद्र झा जाम स्थल पहुंचे और प्रदर्शनकारियों की समझाने लगे. ग्रामीण आरोपितों की अविलंब गिरफ्तारी तथा जीआरपी के जवानों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे. इस दौरान कुछ ग्रामीण जीआरपी के साथ मारपीट को उतारू हो गये. बाद में धमदाहा एसडीओ, एएसपी दिलनवाज अहमद के आश्वासन के उपरांत जाम हटाया जा सका. जीआरपी के एसआइ रवींद्र झा ने बताया कि पीड़िता की बहन के दिये बयान में अलीगंज के मिट्ठू सिंह व अन्य पांच अज्ञातों को आरोपित बनाया है.