28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिल्की गांव में तीन दर्जन घरों में लगी आग

पूर्णियाः मरंगा थाना क्षेत्र के मिल्की गांव में भीषण अगलगी की घटना में एक दर्जन परिवारों के लगभग तीन दर्जन से भी अधिक घर जल कर खाक हो गये. अगलगी की इस घटना में 50 लाख से भी अधिक की संपत्ति जलने का अनुमान है. ग्रामीणों एवं दमकल के सहयोग से आग पर काबू पाने […]

पूर्णियाः मरंगा थाना क्षेत्र के मिल्की गांव में भीषण अगलगी की घटना में एक दर्जन परिवारों के लगभग तीन दर्जन से भी अधिक घर जल कर खाक हो गये. अगलगी की इस घटना में 50 लाख से भी अधिक की संपत्ति जलने का अनुमान है. ग्रामीणों एवं दमकल के सहयोग से आग पर काबू पाने की कवायद चल रही थी. जानकारी के मुताबिक मिल्की गांव में दोपहर के लगभग साढ़े तीन बजे अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गयी.

ग्रामीण अपने स्तर से आग पर काबू पाने के प्रयास में लगे रहे. ग्रामीणों ने बताया कि सूचना के लगभग आधे घंटे बाद दमकल की एक गाड़ी पहुंची. कुल तीन दमक लों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही थी. समाचार लिखे जाने तक आग बुझाने का कार्य जारी था. अगलगी की इस घटना में मिल्की गांव में मो अंसूर, मो शकुर, उमर अली, मुजीबूर रहमान, आमिर अली, इशुफ, जहुर, लतीफ, खैरूल, जरदीश, अरशद, नसीम, जुबेर, तफेजुल के 36 से भी अधिक घर जल गये. घटना में मक्का, अनाज, बर्तन, कपड़े, गहना एवं नगद सहित सब कुछ जल कर खाक हो गया.

किसी का कुछ भी नहीं बचा. मौके पर केनगर प्रखंड मुख्यालय से सीओ, बीडीओ पहुंच कर क्षति का आकलन में जुट गये हैं. अगलगी का इस घटना में 50 लाख से भी अधिक की संपत्ति जलने का अनुमान है. इधर इस घटना को लेकर सांसद समर्थक निर्मल कुमार उर्फ जवाहर यादव, शंकर कुशवाहा, राकेश कुमार, नीलू सिंह पटेल, मुखिया ललटू यादव, कंतलाल ऋषिदेव वहां पहुंचे और ढांढ़स दिया. उन्होंने कहा कि सरकारी स्तर से सभी तरह के लाभ दिलवाने के लिए दबाव बनाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें