36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया : वृद्ध किसान की गला रेतकर हत्या

रुपौली : 75 वर्षीय एक बुजुर्ग किसान की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. घटना उस समय हुई जब मंगलवार की रात वह बहियार में अपने खेत में लगे भुट्टे की रखवाली कर रहे थे. मृतक रामदेव शर्मा रुपौली थाना क्षेत्र के डोभा बासा टोला का रहने वाला था. घटना का कारण आपसी विवाद […]

रुपौली : 75 वर्षीय एक बुजुर्ग किसान की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. घटना उस समय हुई जब मंगलवार की रात वह बहियार में अपने खेत में लगे भुट्टे की रखवाली कर रहे थे. मृतक रामदेव शर्मा रुपौली थाना क्षेत्र के डोभा बासा टोला का रहने वाला था. घटना का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में मृतक के भाई के दामाद को हिरासत में लिया है.

मृतक की पत्नी राधा देवी ने बताया कि उनके पति हर दिन की तरह मंगलवार की रात खेत पर भुट्टे की रखवाली को गये थे. बुधवार की सुबह जब वह अपने खेत पर गयी तो पति को मृत पाया. उसने बताया कि मृतक के बायीं तरफ गाल के पास धारदार हथियार का जख्म है और गले में काला एवं नाखून का निशान है. उसने बताया कि शरीर के अन्य भाग में जख्म के निशान मिले. पति की लाश को देखते ही वह शोर मचाने लगी. शोर सुन कर गांव के लोग दौड़े-दौड़े वहां पहुंचे. इसकी सूचना पुलिस को भी
दी गयी.
राधा देवी का आरोप है कि उनके देवर के दामाद वीरेंद्र शर्मा से वास की जमीन को लेकर लंबे समय से झगड़ा चल रहा है. मंगलवार की शाम भी वास की जमीन को लेकर झगड़ा हुआ था. झगड़े के दौरान दामाद वीरेंद्र शर्मा ने उसके पति को जान मारने की धमकी दी थी. राधा देवी को आशंका है कि मौका पाकर वीरेंद्र शर्मा ने उसके पति की हत्या कर दी. राधा देवी के आरोप पर पुलिस ने वीरेंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पायेगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
जमीं पे खून से लथपथ लाश पड़ी रही और पुलिस थाना सीमा के विवाद में 3 घंटे तक उलझी रही
बुजुर्ग किसान की हत्या की सूचना पाकर पहुंची दो थानों की पुलिस थाने की सीमा को लेकर घंटों आपस में उलझी रह गयी. करीब तीन घंटे तक चले इस ड्रामा का पटाक्षेप तब हुआ जब एक प्रतिनिधि ने दोनों थानों की सीमा रेखा स्पष्ट किया. दरअसल, घटना की सूचना पाकर सीमावर्ती रुपौली और टीकापट्टी थाने की पुलिस अहले सुबह एक साथ पहुंच गयी. आमने-सामने एक दूसरे को देख दोनों थानों की पुलिस हत्या के इस वारदात स्थल को एक दूसरे के थाना क्षेत्र में थोपने लगी.
इस दौरान किसान की लाश पंचनामा के इंतजार में जमीन पर पड़ी रही. परिजन विलाप कर रहे थे और दोनों थानों की पुलिस थाना सीमा के विवाद में उलझी हुई थी. अंतत: जब कोई फैसला नहीं हो सका तो बीच-बचाव के लिए लक्ष्मीपुर मिलीक पंचायत के जनप्रतिनिधियों को बुलाया गया. जनप्रतिनिधियों ने जब घटना स्थल को रुपौली थाना क्षेत्र में बताया तब जाकर रुपौली पुलिस लाश के पंचनामा के लिए तैयार हुई. दरअसल, यह घटना स्थल रुपौली थानान्तर्गत लक्ष्मीपुर मिलीक पंचायत में आता है.
रुपौली के डोभा बासा टोला की घटना
खेत में भुट्टे की कर रहे
थे रखवाली
एसपी ने एएसआइ को किया लाइन हाजिर
एसपी ने मामले की जांच का जिम्मा एसडीपीओ को दिया, दोषी पाये गये
कहते हैं एसपी
इस संदर्भ में एसडीपीओ कटिहार को जांच का जिम्मा दिया गया है. जांच व तथ्य के आधार पर पुलिस दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करेगी. फिलहाल आरोपित एएसआइ संजीव कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
विकास कुमार, एसपी, कटिहार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें