पूर्णिया : मस्जिद टोला से निकलने वाली सड़क से सटे मदरसा के समीप से निकलती है शास्त्रीनगर जाने वाली सड़क. यहां की आबादी करीब पांच हजार है. सड़क कच्ची है और नाला भी नहीं है. बरसात में सड़क पर स्वाभाविक रुप से कादो हो जाता है. नाला नहीं होने के कारण जलजमाव भी यहां की बड़ी समस्या है. हालांकि इस मोहल्ले में अल्पसंख्यक नगण्य हैं पर यहां भी समस्या उतनी ही है. पूरे मोहल्ले का कचरा सड़क पर ही जमा रहता है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि डोर टू डोर कचरा उठाव की कोई योजना यहां तक नहीं पहुंची है. नतीजतन कचरे से निकलने वाली दुर्गंध पूरे मोहल्ले के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कचरे की नियमित सफाई के लिए कई-कई बार नगर निगम के अधिकारियों को लिखा गया और जिला प्रशासन को भी ज्ञापन सौंपा गया. मगर टैक्स जमा करने के बावजूद वे गंदगी के बीच रहने को विवश हैं. नागरिकों की मानें तो अभी किसी तरह काम चल जाता है पर बरसात में काफी परेशानी होती है.
स्कूल की बस चौक तक आती है और सुबह बच्चे को स्कूल बस में बिठाने के लिए उन्हें कंधे पर लाद कर चौक तक आना पड़ता है. महिलाओं की परेशानी तो और बढ़ जाती है. नागरिकों का कहना है कि यह मोहल्ला निगम के तीन वार्डों को जोड़ता है. इस लिहाज से इसकी नियमित सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए.