28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरपीएफ जवान ने युवक के साथ किया यौनाचार, बनाया वीडियो, दे रहा वायरल की धमकी एवज में मांग रहा लड़की

पूर्णिया : कोर्ट स्टेशन स्थित आरपीएफ थाने में पदस्थापित जवान समीर कुमार झा ने पहले एक युवक के साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया और फिर यौनाचार का वीडियो बनाया. जवान अब उसे हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहा है. पुलिस का जवान समीर अब युवक पर लड़की उपलब्ध कराने का दबाव दे रहा है. ऐसा […]

पूर्णिया : कोर्ट स्टेशन स्थित आरपीएफ थाने में पदस्थापित जवान समीर कुमार झा ने पहले एक युवक के साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया और फिर यौनाचार का वीडियो बनाया. जवान अब उसे हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहा है.
पुलिस का जवान समीर अब युवक पर लड़की उपलब्ध कराने का दबाव दे रहा है. ऐसा नहीं करने पर अप्राकृतिक यौनाचार का वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है. लंबे समय से उक्त युवक को पुलिस का जवान अपने हवस का शिकार बनाता रहा. बात जब सिर के ऊपर से गुजर गयी, तो पीड़ित ने पुलिस के जवान के साथ हुई बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया. लगभग आधे घंटे के ऑडियो में आरपीएफ जवान द्वारा जिस गंदी भाषा और गंदी मानसिकता का इजहार किया गया है वह शर्मसार करनेवाला है.
ऑडियो सच है या झूठ, यह जांच का विषय हो सकता है, लेकिन अगर यह सच है तो स्पष्ट है कि विकृत मानसिकता का यह आरपीएफ जवान खुद को नियम कायदे से ऊपर मानता है और स्पष्ट तौर पर कहते हुए सुना जा सकता है कि कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता. परेशान पीड़ित युवक ने सोमवार को स्टेशन अधीक्षक को आवेदन सौंप कर न्याय की गुहार लगायी है.
समीर की ओछी हरकत से परेशान था युवक : स्टेशन अधीक्षक को दिये गये आवेदन में पीड़ित युवक ने कहा है कि समीर उसे जब भी देखता था अप्राकृतिक यौनाचार के लिए विवश करता था. पीड़ित के अनुसार एक बार समीर उसे अपने आवास पर ले गया, वह शराब के नशे में था. अंदर पहुंचने पर कमरे को बंद कर राइफल सटा कर उसे कपड़ा उतारने के लिए मजबूर किया.
वीडियो वायरल करने की देता रहा धमकी : पीड़ित युवक के अनुसार वीडियो बनाने के बाद उसे वायरल करने की धमकी देकर समीर ने कई बार उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया. उसके बाद वह पीड़ित युवक को लड़की उपलब्ध कराने का दबाव डालने लगा.
एेसा नहीं करने पर वीडियो वायरल करने की बात कहने लगा. जो ऑडियो वायरल हुआ है उसमें पीड़ित युवक बार-बार वीडियो को डिलिट करने की गुहार लगा रहा है. गुहार लगाने पर समीर युवक को भद्दी-भद्दी गालियां देता है और घर में घुस कर परिजनों का रेप करने की भी बात कह रहा है.
पूर्व से संदिग्ध आचरण का रहा है समीर
समीर मामूली सिपाही है, लेकिन उसका रहन-सहन किसी पुलिस अधिकारी से कम नहीं है. उसकी मनमानी से स्टेशन के इर्द-गिर्द के लोग भी परेशान रहते आये हैं.
लोग उससे भयभीत रहते हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो वह हमेशा शराब के नशे में भी रहता है. मिली जानकारी के अनुसार समीर पूर्व में स्थानीय एक महिला के साथ छेड़खानी को लेकर भी चर्चित रहा है. उस समय कोर्ट स्टेशन स्थित मोहल्ले में समीर के खिलाफ पंचायत भी हुई थी और उसे हिदायत देकर छोड़ दिया गया था.
मामले की जांच करने पहुंचे अवर निरीक्षक : स्टेशन अधीक्षक द्वारा दी गयी जानकारी के बाद बनमनखी रेलवे स्टेशन स्थित आरपीएफ थाने से मामले की जांच के लिए अवर निरीक्षक आरके यादव कोर्ट स्टेशन पहुंचे.
उन्होंने पीड़ित युवक से पूछताछ की और उसके द्वारा उपलब्ध कराये गये ऑडियो को भी सुना. इस बाबत अवर निरीक्षक श्री यादव ने कहा कि घटना की मौखिक जानकारी मिली है, जिसकी जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया आरोप सही पाया गया, तो आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें