पूर्णिया : आरएन साव चौक पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत गुरुवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर और जिला परिवहन विभाग की ओर से कसम कसबा सांस्कृतिक मंच के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के जरिये दुर्घटना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया. नाटक की प्रस्तुति में आम जन जीवन के विभिन्न किरदारों व उनके बीच घटित घटना को आधार बना कर कलाकारों ने प्रभावशाली अभिनय किया. अभिनय के माध्यम से कलाकारों ने आमजनों को अपनी सुरक्षा स्वयं करने के लिए सावधानी बरतने का संदेश दिया. अभिनय के माध्यम से बताया गया कि अगर आम आदमी यातायात नियमों का पालन करते हैं तो अपनी सुरक्षा के प्रति निश्चिंत रह सकते हैं. क्योंकि असावधानी की वजह से ही दुर्घटना होती है.
BREAKING NEWS
नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को ट्रैफिक नियम के प्रति किया जागरूक
पूर्णिया : आरएन साव चौक पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत गुरुवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर और जिला परिवहन विभाग की ओर से कसम कसबा सांस्कृतिक मंच के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के जरिये दुर्घटना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया. नाटक की प्रस्तुति में आम जन जीवन के विभिन्न किरदारों […]
डीटीओ मनोज कुमार शाही ने कहा कि लोग यातायात नियम के प्रति सजग नहीं है. सड़क पर चलते हुए मोबाइल फोन पर बात करते हैं. बाइक पर हेलमेट पहनने के बजाय हेडफोन लगाकर चलते हैं. इन वजहों से सड़क दुर्घटना होती है. अपना बचाव नाम के इस नुक्कड़ नाटक का निर्देशन कसम के सचिव एस रोहितस्व पप्पू ने किया जबकि गीत गोविंद प्रसाद दास ने लिखे थे. नुक्कड़ नाटक में राहुल कुमार, रूबी कुमारी, तान्या कुमारी, अमन कुमार संजीव कुमार, तुषार कुमार, समीर कुमार, अमित कुमार, सुरूचि राज आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement