पूर्णियाः पिछले लगभग एक सप्ताह से दिनभर चलने वाली गरम पछुवा हवा ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. पछुवा हवा के कारण जहां प्रतिदिन तापमान में वृद्धि हो रही है वहीं इसके गरम थपेड़े लोगों के चेहरे के साथ-साथ फसल को भी झुलसाने लगी है. पछुवा हवा के कारण तापमान 41 डिग्री को पार गया है.
सुबह से लेकर शाम ढ़लने तक चलने वाली पछुवा हवा के कारण लोग दिन भर अपने घरों में या फिर ठंडे जगहों पर रहना पसंद करते हैं. तेज धूप के कारण दिनभर सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा रहता है. लोग बाहर निकलने या फिर यात्र करने से कन्नी काटने लगे हैं. बुधवार को सरकारी कार्यालयों में बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी होने के कारण वैसे भी दिनभर सड़कों पर चहल-पहल कम रही. हालांकि गरम पछुवा हवा चलने के कारण लोगों को घरों में भी चैन नहीं है.
एसी और कूलर में रहने वाले लोगों को तो कुछ राहत है लेकिन पंखा के गर्म हवा में दिन गुजारना लोगों के लिए मुसीबत साबित हो रहा है. तेज धूप के कारण स्कूली बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी परेशानी हो रही है. मॉर्निग स्कूल होने के कारण बच्चे सुबह में ठंडा-ठंडी स्कूल तो पहुंच जाते हैं लेकिन छुट्टी के समय उन्हें घर लौटने में तेज धूप और पछुवा हवा का सामना करना पड़ता है.
जिस कारण बच्चों का चेहरा घर पहुंचते-पहुंचते कुम्हलाने लगता है. मौसम की बेरूखी के कारण लोग अब मार्केटिंग के लिए शाम ढ़लने के बाद ही निकलते हैं. जिस कारण शाम के बाद बाजार,सब्जी मंडी समेत अन्य सड़कों पर लोगों की आवाजाही बढ़ जाती है. तापमान में प्रत्येक दिन कुछ न कुछ डिग्री की बढ़ोतरी हो रही है. इस मौसम का अब तक का सबसे गरम दिन 10 मई रहा. जिस दिन अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री था.