पूर्णिया : शादी समारोह के दौरान गोली चलने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी है. गोली उसके बायें पैर में लगी है. घटना सोमवार की देर संध्या बीकोठी थाना क्षेत्र के पटराहा गांव में घटित हुई. बताया जाता है कि पटराहा में कैलाश महतो उर्फ कामो मेहता की पुत्री की शादी थी. […]
पूर्णिया : शादी समारोह के दौरान गोली चलने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी है. गोली उसके बायें पैर में लगी है. घटना सोमवार की देर संध्या बीकोठी थाना क्षेत्र के पटराहा गांव में घटित हुई. बताया जाता है कि पटराहा में कैलाश महतो उर्फ कामो मेहता की पुत्री की शादी थी. गोली से घायल महिला को इलाज के लिए बीकोठी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक चिकित्सा कर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
परिजनों द्वारा घायल महिला को मंगलवार की सुबह स्थानीय बाड़ीहाट नया टोला स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जो खतरे से बाहर बतायी जाती है. हालांकि, परिजन इस तरह की घटना से इंकार कर रहे हैं. वहीं घटना के बाबत बीकोठी थानाध्यक्ष प्रशांत मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना उन्हें भी मिली है. लेकिन अब तक किसी ने कोई शिकायत नहीं की, इसलिए मामला दर्ज नहीं किया जा सका है. हालांकि, घटना की जांच की जा रही है.
वरमाला के समय चल रही थी गोली
बताया जाता है कि सोमवार को धमदाहा थाना क्षेत्र के चंद्ररही गांव से पटराहा बरात पहुंची थी. जिस समय बरात दरवाजे पर लगी उस वक्त भी गोलियों से बरात का स्वागत हुआ. हालांकि, इस दौरान आतिशबाजी भी होती रही. वरमाला का जब वक्त आया तो छोटे से पंडाल में काफी भीड़ जमा हो गयी. इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थी. वरमाला के समय भी फायरिंग हुई और वहां मौजूद बालूटोल निवासी अनिल मेहता की पत्नी सुनीता देवी को जांघ में जा लगी. बताया जाता है कि कैलाश महतो और अनिल महतो एक दूसरे के रिश्तेदार हैं. जबकि परिजनों ने गोली की घटना से इंकार करते हुए कहा कि वरमाला के समय पटाखा की वजह से महिला घायल हो गयी.
शादी समारोह में नवंबर में हुई थी दो की मौत
रघुवंशनगर ओपी क्षेत्र स्थित मटिहानी पंचायत के वार्ड संख्या 4 में 28 नवंबर 2017 की देर रात नाच के दौरान गोली चली, जिसमें नाच की वीडियोग्राफी कर रहे वीडियोग्राफर आशीष कुमार (17 वर्ष) और नाच देख रहे किशोर साहेब कुमार (15 वर्ष) को गोली लगी, जिससे दोनों की मौत हो गयी. दरअसल मटिहानी निवासी अजय मंडल के पुत्र रंधीर उर्फ अखिलेश की शादी 29 नवंबर को बंशी पुरंदाहा में होनी तय थी. 28 नवंबर को शादी से पूर्व गांव में प्रीति भोज का आयोजन किया गया था.
इसी दौरान नाच के लिए युवा नर्तक को बुलाया गया था. नाच चल ही रहा था कि भीड़ के बीच से तीन गोली चली. दो गोली वीडियोग्राफर आशीष के पेट में लगी, जबकि एक गोली साहेब के सिर में लगी. वीडियोग्राफर आशीष मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के रामपुर खोरा गांव निवासी बिंदेश्वरी ठाकुर का पुत्र था. वहीं मृतक साहेब दूल्हे का चचेरा भाई था. बाद में इस घटना क्रम में यह स्पष्ट हुआ था कि पंचायत के मुखिया के रायफल से नाच के दौरान गोली चली थी जिससे दोनों की मौत हुई थी.